जयपुर:दीपावली पर लोग अपने-अपने घरों पर त्योहार मनाने के लिए जा रहे हैं. बस स्टैंडों पर यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ रही है. राजधानी जयपुर की बात की जाए, तो सिंधी कैंप बस स्टैंड पर दिन-रात यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. इसके साथ ही नारायण सिंह सर्किल ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य बस स्टैंडों पर भी यात्रियों की भीड़ पहुंच रही है. दीपावली के त्योहार पर रोडवेज प्रबंधन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है.
सिंधी कैंप बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार के मुताबिक आगरा, भरतपुर, धौलपुर, उत्तर प्रदेश, मथुरा, अलीगढ़, बरेली फर्रुखाबाद समेत अन्य कई मार्गों पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. लंबी दूरी पर जाने वाले मार्गों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है. करीब 100 से ज्यादा अतिरिक्त बसों का संचालन हो रहा है. इसके साथ ही यात्रियों की मांग को देखते हुए अतिरिक्त बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है.
पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें : राजस्थान की ये वंदे भारत अब आगरा तक चलेगी, यह रहेगा शेड्यूल - Vande Bharat train
त्योहार पर यात्रियों को भीड़ को देखते हुए अन्य डिपो से अतिरिक्त बसों की डिमांड करके यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है. बसों में अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था भी की गई है. बसों में मोबाइल टिकट की सुविधा दी जा रही है. रोडवेज स्टाफ बसों में जाकर ही यात्रियों को सीट पर टिकट दे रहे हैं, ताकि टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ नहीं लगे. इससे यात्रियों की यात्रा भी सुविधाजनक होगी.
पढ़ें:Rajasthan: त्योहार पर ट्रेनों में बढ़ा यात्री भार, रेलवे की ओर से 47 स्पेशल ट्रेनों का संचालन, 68 ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की सुविधा और सुरक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं हो सके. आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. स्थानीय पुलिस थानों से भी समन्वय स्थापित करके सुरक्षा व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है. जयपुर सिंधी कैंप बस स्टैंड समेत अन्य बस स्टैंडों पर सीसीटीवी कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जा रही है. ताकि यात्रियों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो. बसों में भी अतिरिक्त स्टाफ लगाकर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.