शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस में गुरुवार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापित की जाने वाली सिलाई फैक्ट्री का भूमिपूजन किया. ग्राम बूढ़ाडोंगर में 'परिधान प्रशिक्षण व उत्पाद केन्द्र' के भूमिपूजन के दौरान सिंधिया ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि यह शुरुआत पीएम मोदी के महिला सशक्तिकरण मॉडल की है. उन्होंने कहा कि 15 करोड़ रु की लागत से बनने वाली इस फैक्ट्री में विदेशों से लाई जाने वाली 600 सिलाई मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे यहां 1500 महिलाओं को रोजगार मिलेगा.
महिलाओं ने पहनाई सिंधिया को जैकेट
कार्यक्रम के दौरान यहां क्षेत्रीय महिलाओं ने यहां सिली गई कोलारस की जैकेट सिंधिया को पहनाई, इसे पहनकर सिंधिया काफी खुश हुए और कहा, 'मेड इन कोलारस के टैग के साथ विश्वभर में मेरी दीदियां छाएंगी.'' गौरतलब है कि इस फैक्ट्री में कोलारस खास जैकेट भी सिली जाएंगी. इस कार्यक्रम के दौरान अदाणी फाउंडेशन के सीईओ डॉ. अभिषेक अकातिया व ऑपरेशन हेड क्षितिज शर्मा मौजद रहे.
1500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार, विदेशों तक जाएंगी जैकेट
सिंधिया ने बताया कि इस परिधान प्रशिक्षण व उत्पाद केन्द्र में 600 महिलाएं सिलाई से रोजगार प्राप्त करेंगी. वहीं 900 महिलाएं इस फैक्ट्री में मार्केटिंग, पैकेजिंग, कटिंग आदि कामों से जुड़ेंगी. सिंधिया ने कहा कि इस फैक्ट्री में तैयार होने वाली जैकेट दिल्ली, मुंबई, कोलकता ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी जाएंगी.