मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अदाणी की फैक्ट्री शिवपुरी में महिलाओं को देगी रोजगार, मेड इन कोलारस जैकेट पहनकर सिंधिया हुए गदगद - ADANI FACTORY IN SHIVPURI

शिवपुरी में भूमिपूजन के दौरान बोले सिंधिया- 'मेड इन कोलारस' के टैग के साथ विश्व में छाएंगी मेरी दीदी, 1500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार.

SCINDIA IN SHIVPURI ADANI FACTORY BHUMIPUJAN
शिवपुरी में भूमिपूजन के दौरान सिंधिया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 9 hours ago

शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस में गुरुवार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापित की जाने वाली सिलाई फैक्ट्री का भूमिपूजन किया. ग्राम बूढ़ाडोंगर में 'परिधान प्रशिक्षण व उत्पाद केन्द्र' के भूमिपूजन के दौरान सिंधिया ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि यह शुरुआत पीएम मोदी के महिला सशक्तिकरण मॉडल की है. उन्होंने कहा कि 15 करोड़ रु की लागत से बनने वाली इस फैक्ट्री में विदेशों से लाई जाने वाली 600 सिलाई मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे यहां 1500 महिलाओं को रोजगार मिलेगा.

महिलाओं ने पहनाई सिंधिया को जैकेट

कार्यक्रम के दौरान यहां क्षेत्रीय महिलाओं ने यहां सिली गई कोलारस की जैकेट सिंधिया को पहनाई, इसे पहनकर सिंधिया काफी खुश हुए और कहा, 'मेड इन कोलारस के टैग के साथ विश्वभर में मेरी दीदियां छाएंगी.'' गौरतलब है कि इस फैक्ट्री में कोलारस खास जैकेट भी सिली जाएंगी. इस कार्यक्रम के दौरान अदाणी फाउंडेशन के सीईओ डॉ. अभिषेक अकातिया व ऑपरेशन हेड क्षितिज शर्मा मौजद रहे.

शिवपुरी की महिलाओं ने सिंधिया को पहनाई जैकेट (Etv Bharat)

1500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार, विदेशों तक जाएंगी जैकेट

सिंधिया ने बताया कि इस परिधान प्रशिक्षण व उत्पाद केन्द्र में 600 महिलाएं सिलाई से रोजगार प्राप्त करेंगी. वहीं 900 महिलाएं इस फैक्ट्री में मार्केटिंग, पैकेजिंग, कटिंग आदि कामों से जुड़ेंगी. सिंधिया ने कहा कि इस फैक्ट्री में तैयार होने वाली जैकेट दिल्ली, मुंबई, कोलकता ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी जाएंगी.

आपको दे दी जाएगी ये फैक्ट्री : सिंधिया

सिंधिया ने इस दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, '' यह फैक्ट्री लगा भले ही अदाणी फाउंडेशन रहा है, परंतु जिस दिन मेरी दीदियों द्वारा उत्पादन विश्व स्तर का हो जाएगा, उस दिन यह फैक्ट्री अदाणी फाउंडेशन द्वारा आपको दे दी जाएगी. उस समय इस फैक्ट्री के कर्ताधर्ता आप दीदियां ही होंगी.'' उन्होंने आगे कहा, '' 15 करोड़ रु की लागत से शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उनके आर्थिक सशक्तिकरण व रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें. बदरवास, विकास के एक नए अध्याय की ओर अग्रसर है.''

सिंधिया ने की टाइगर सफारी, खुद चलाई जिप्सी

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को माधव टाइगर रिजर्व में सफारी वाहन को हरी झंडी दिखाई और फिर खुद जिप्सी चलाकर जंगल में टाइगर सफारी की. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details