बरेली: बरेली के गांव गौसगंज में 19 जुलाई की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी बख्तावर समेत कई आरोपी जेल में बंद हैं. अब बख्तावर पर रासुका के तहत कार्रवाई हुई है.
बरेली के गांव गौसगंज में 19 जुलाई की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी बख्तावर के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई है. बरेली में गौसगंज कांड के मुख्य आरोपी पीआरडी जवान बख्तावर पर बड़ी कार्रवाई हुई है. उस पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी पीआरडी जवान जेल में बंद हैं. वारदात 19 जुलाई 2024 को हुई थी. बरेली के गौसगंज में लेजर लाइट की रोशनी को लेकर हुए विवाद में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया था. इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.