पटनाःबिहार के मसौढ़ी में दुर्गा मेलामें विधि व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगी थी लेकिन ये अधिकारी ड्यूटी से गायब पाए गए. लापरवाह बने चार दंडाधिकारियों पर एसडीएम की गाज गिरी है. चारों पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया है. भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो इस बात की चेतावनी दी गई है.
86 जगहों पर थी तैनातीः एसडीएम के मुताबिक मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 86 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी लेकिन कई जगहों पर जांच के दौरान पूजा पंडालों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ड्यूटी से गायब थे. जहां मसौढ़ी, धनरूआ पुनपुन प्रखंड के अंतर्गत चार दंडाधिकारियों पर एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कार्रवाई करते हुए वेतन कटौती कर स्पष्टीकरण किया है.
एक दिन का कटेगा वेतनः भगवानगंज पूजा पंडाल में किसान सलाहकार कौशल विनय कुमार, महिला पर्यवेक्षक पुनपुन रेखा कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक राज किशोर कुमार मसौढ़ी, और महिला पर्यवेक्षिका मसौढ़ी राधा कुमारी हैं. इन सभी पर स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया है, 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.