बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेला में ड्यूटी से गायब थे 'साहब', अब 4 मजिस्ट्रेट पर SDM ने शुरू की कार्रवाई - ACTION AGAINST MAGISTRATES

बिहार के मसौढ़ी में दुर्गा मेला में ड्यूटी लगाने के बाद भी 4 मजिस्ट्रेट गायब मिले. अब इन अधिकारियों पर एसडीएम ने कार्रवाई की है.

मसौढ़ी में एसडीएम की कार्रवाई
मसौढ़ी में एसडीएम की कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2024, 1:03 PM IST

पटनाःबिहार के मसौढ़ी में दुर्गा मेलामें विधि व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगी थी लेकिन ये अधिकारी ड्यूटी से गायब पाए गए. लापरवाह बने चार दंडाधिकारियों पर एसडीएम की गाज गिरी है. चारों पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया है. भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो इस बात की चेतावनी दी गई है.

86 जगहों पर थी तैनातीः एसडीएम के मुताबिक मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 86 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी लेकिन कई जगहों पर जांच के दौरान पूजा पंडालों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ड्यूटी से गायब थे. जहां मसौढ़ी, धनरूआ पुनपुन प्रखंड के अंतर्गत चार दंडाधिकारियों पर एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कार्रवाई करते हुए वेतन कटौती कर स्पष्टीकरण किया है.

एक दिन का कटेगा वेतनः भगवानगंज पूजा पंडाल में किसान सलाहकार कौशल विनय कुमार, महिला पर्यवेक्षक पुनपुन रेखा कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक राज किशोर कुमार मसौढ़ी, और महिला पर्यवेक्षिका मसौढ़ी राधा कुमारी हैं. इन सभी पर स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया है, 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.

तीन दिनों की लगी थी ड्यूटीः 10 से 12 अक्टूबर तक विधी व्यवस्था को लेकर सभी पूजा पंडाल में दंडाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ति की गई की थी. ड्यूटी से गायब रहने वाले दंडाधिकारीयों की अनुशासनहीनता, ड्यूटी के प्रति लापरवाह बने रहने वालो पर कारवाई की गई है. इसके अलावा एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि अभी कई जगहों पर और भी पंडालों से शिकायत आई है. इसकी जांच की जा रही है. उक्त सभी दोषी प्रतिनियुक्त कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

"ड्यूटी के प्रति लापरवाह बनने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. दशहरा मेला में विधि व्यवस्था को लेकर जहां-जहां दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई थी, जिसकी ड्यूटी जांच की जा रही है. जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो रही है."-अमित कुमार पटेल, एसडीएम मसौढी

यह भी पढ़ेंःजलेबी के बिना अधूरा दशहरा मेला, जानें कैसे बिहार में दुर्गा पूजा से जुड़ी है ये मिठास

ABOUT THE AUTHOR

...view details