सरगुजा : सीतापुर विधानसभा अन्तर्गत बतौली के शांतिपारा में तहसील के सामने एनएच 43 के पास अवैध कब्जा हो रहा था.जहां कब्जा के बाद कॉम्प्लेक्स दुकान बनाया जा रहा था.इसकी शिकायत प्रशासन के पास जैसे ही पहुंची,टीम हरकत में आ गई. अवैध कब्जा पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण करने वाले लोगों को दो बार नोटिस जारी किया था.लेकिन अवैध निर्माण को हटाया नहीं गया.जिसके बाद प्रशासन की टीम ने खुद ही कार्रवाई की.
नोटिस के बाद भी नहीं हटा निर्माण :गुरुवार सुबह सीतापुर तहसीलदार की टीम, बतौली पुलिस विभाग की टीम,और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की. गुरुवार सुबह प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर अवैध निर्माण स्थल पर पहुंची और अवैध निर्माण के ऊपर कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ दिया. जब ईटीवी भारत की टीम ने सीतापुर एसडीएम रवि राही से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास अवैध निर्माण की शिकायत आई थी. सरकारी जमीन पर कब्जा करके निर्माण किया जा रहा था.संबंधित व्यक्ति को निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया. लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया.