छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक्शन में कोरिया कलेक्टर मैडम, 55 कर्मचारियों पर गिरी गाज, मच गई खलबली - ACTION OF KOREA COLLECTOR

कोरिया में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने तगड़ा एक्शन लिया है. गैर हाजिर रहने वाले सरकारी कर्मियों को नोटिस जारी किया है.

ACTION OF KOREA COLLECTOR
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी का औचक निरीक्षण (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 7:43 PM IST

कोरिया: कोरिया कलेक्टर परिसर के दफ्तरों में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने तगड़ा एक्शन लिया. उन्होंने कई विभागों में एक साथ कार्रवाई की और जो कर्मी गैर हाजिर पाए गए उनको तत्काल नोटिस जारी किया है. इसमें करीब 15 विभाग के 55 कर्मचारी शामिल हैं. सभी 55 कर्मचारी दफ्तर के समय में अपने कार्यालय में मौजूद नहीं पाए गए. जिसके बाद कलेक्टर मैडम का गुस्सा तेज हो गया और उन्होंने एक्शन लिया.

औचक निरीक्षण में खुल कई पोल: कलेक्टर के औचक निरीक्षण में कोरिया के सरकारी दफ्तरों की पोल खुल गई. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, नगर निवेश, जिला साक्षरता मिशन, आदिवासी कल्याण विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खाद्य विभाग और श्रम विभाग समेत कुल 55 दफ्तरों से अधिकांश कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए. इन कर्मचारियों पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कार्रवाई और उन्हें गैर हाजिर होने की वजह पर नोटिस जारी किया.

कोरिया कलेक्टर ने की कार्रवाई (ETV BHARAT)

तीन दिनों के अंदर मांगा जवाब: कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने तीन दिनों के अंदर सभी कर्मियों से नोटिस का माकूल जवाब मांगा है. कारण बताओ नोटिस जारी होने पर कर्मचारियों में खलबली है. सभी को कार्यालय समय के तीन दिवस के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को दफ्तर में सही समय पर आने की हिदायत दी है.

कड़े तेवर के लिए जानी जाती हैं कलेक्टर चंदन त्रिपाठी: कोरिया की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी अपने कड़े तेवर के लिए जानी जाती हैं. वह हमेशा विभागों का निरीक्षण करती रहती है. इसके अलावा अस्पतालों और सरकारी स्कूलों का भी वह दौरा करती हैं. इस दौरान जहां भी उन्हें अव्यवस्था दिखती है. वह कार्रवाई करती हैं. अब देखना होगा कि इन कर्मचारियों का नोटिस के बाद क्या होता है. कलेक्टर मैदम के इस एक्शन से सरकारी दफ्तरों में तो खलबली मच गई है.

अल्मोड़ा जैसी हो जाती डौंडीलोहारा में घटना, सवारियों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी

दुर्ग में धान खरीदी से पहले सहकारी समितियों की हड़ताल, कैसे मनेगा धान तिहार ?

कविता वासनिक की आवाज से गूंजेगा राज्योत्सव कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि

राज्य उत्सव शुभारंभ के दिन रायपुर में गोलीबारी, शाहरुख गुट ने सेंट्रल जेल के बाहर दागी गोलियां, शहर की सुरक्षा पर सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details