राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, गैंगस्टर्स को फर्जी पासपोर्ट से विदेश भेजने वाला मास्टरमाइंड उत्तराखंड से गिरफ्तार - Action of Anti Gangster Task Force - ACTION OF ANTI GANGSTER TASK FORCE

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने फर्जी पासपोर्ट से गैंगस्टर को विदेश भेजने वाले मुख्य सरगना राहुल सरकार को उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर से दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

फर्जी पासपोर्ट से विदेश भेजने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
फर्जी पासपोर्ट से विदेश भेजने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 7:06 AM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर्स के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले मुख्य गिरोह पर शिकंजा कसा है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने फर्जी पासपोर्ट से गैंगस्टर को विदेश भेजने वाले मुख्य सरगना राहुल सरकार को उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर से दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन:एडीजी क्राइम व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के मुताबिक एजीटीएफ पुलिस मुख्यालय और जिला बीकानेर ने संयुक्त कार्रवाई कर रोहित गोदारा और लॉरेंस गिरोह के सदस्यों लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार कर विदेश भेजने वाले मुख्य सरगना राहुल सरकार को उत्तराखण्ड से पकड़ने में सफलता हासिल की है. डीआईजी क्राइम व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स योगेश यादव के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्याप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह और सुनिल कुमार की सूचना पर टीम को रवाना किया गया. प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि गैंगस्टर्स अपनी पहचान छुपाकर विदेश जाने के लिए जिस फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करते है वह फर्जी पासपोर्ट मुख्य रूप से राहुल सरकार नामक व्यक्ति की ओर से उपलब्ध करवाए जाते हैं. शातिर अपराधी पर एजीटीएफ की ओर से पहले से ही निगरानी रखी जा रही थी जिसके संबंध में दिल्ली और उत्तराखंड राज्यों में दबिश दी गई थी.

पढ़ें: 33 लाख की लूट की वारदात का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आंखों में मिर्च डालकर की थी लूट - Big Action By Jaipur Police

उत्तराखण्ड-नेपाल बॉर्डर से दबोचा :एजीटीएफ टीम की ओर से त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की लोकेशन का पता लगया कि राहुल सरकार उतराखण्ड में छुपा हुआ है जिसे पीएचक्यू एजीटीएफ और बीकानेर पुलिस की ओर से उतराखण्ड नेपाल बॉर्डर से दस्तयाब किया गया. इससे संबंधित प्रकरण बीकानेर पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है जिसमें अनुसंधान जारी है. एडीजी दिनेश एमएन के मुताबिक पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह और सुनिल कुमार राजस्थान पुलिस के साहसी, कर्मठ और होनहार अधिकारी है, जिनको गैंगस्टर्स के नेटवर्क की आपराधिक गतिविधियों की सूचना प्राप्त करने और उनके नेटवर्क की कमर तोड़ने में महारथ हासिल है. इन दोनो अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकाण्ड के मुख्य अपराधियों को चण्डीगढ से गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका निभाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details