जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर्स के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले मुख्य गिरोह पर शिकंजा कसा है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने फर्जी पासपोर्ट से गैंगस्टर को विदेश भेजने वाले मुख्य सरगना राहुल सरकार को उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर से दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन:एडीजी क्राइम व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के मुताबिक एजीटीएफ पुलिस मुख्यालय और जिला बीकानेर ने संयुक्त कार्रवाई कर रोहित गोदारा और लॉरेंस गिरोह के सदस्यों लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार कर विदेश भेजने वाले मुख्य सरगना राहुल सरकार को उत्तराखण्ड से पकड़ने में सफलता हासिल की है. डीआईजी क्राइम व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स योगेश यादव के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्याप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह और सुनिल कुमार की सूचना पर टीम को रवाना किया गया. प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि गैंगस्टर्स अपनी पहचान छुपाकर विदेश जाने के लिए जिस फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करते है वह फर्जी पासपोर्ट मुख्य रूप से राहुल सरकार नामक व्यक्ति की ओर से उपलब्ध करवाए जाते हैं. शातिर अपराधी पर एजीटीएफ की ओर से पहले से ही निगरानी रखी जा रही थी जिसके संबंध में दिल्ली और उत्तराखंड राज्यों में दबिश दी गई थी.