कुल्लू:हिमाचल प्रदेश पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक बनते जा रही है. यहां पर्यटक न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य निहारने के लिए आते हैं, बल्कि यहां आकर सैलानी साहसिक खेलों और पैराग्लाइडिंग का भी मजा लेते हैं. प्रदेश के कुल्लू जिले में आने वाले टूरिस्टों को यहां पर पैराग्लाइडिंग का आनंद लेते हैं. लेकिन कई बार पैराग्लाइडिंग के दौरान पर्यटक हादसे का शिकार हो जाते हैं, जिनमें उनकी जान तक चली जाती है.
कुछ ऐसा ही मामला बीते दिनों कुल्लू जिला के रायसन से सामने आया. जहां एक पर्यटक की पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई. मामले में अब पैराग्लाइडिंग पायलट और ऑपरेटर पर गाज गिर सकती है. पर्यटन विभाग की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई है. अब यह जांच रिपोर्ट उपायुक्त कुल्लू को सौंपी जाएगी. जांच में यह भी पता चला है कि पायलट ने चिह्नित साइट से उड़ान न भरकर किसी दूसरी साइट से उड़ान भरी थी. वहीं, इस मामले में उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश भी दिए हैं. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला भी अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर जांच करेंगे.