हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैराग्लाइडर क्रैश में हुई थी तेलंगाना के पर्यटक की मौत, पायलट और संचालक पर गिर सकती है गाज, जांच में सामने आई लापरवाही! - KULLU PARAGLIDING TOURIST DEATH

कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान पर्यटक मौत मामले में पायलट और संचालक पर एक्शन की तैयारी है. जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई है.

पैराग्लाइडर क्रैश में पर्यटक की मौत का मामला
पैराग्लाइडर क्रैश में पर्यटक की मौत का मामला (Concept Image)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 4:45 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक बनते जा रही है. यहां पर्यटक न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य निहारने के लिए आते हैं, बल्कि यहां आकर सैलानी साहसिक खेलों और पैराग्लाइडिंग का भी मजा लेते हैं. प्रदेश के कुल्लू जिले में आने वाले टूरिस्टों को यहां पर पैराग्लाइडिंग का आनंद लेते हैं. लेकिन कई बार पैराग्लाइडिंग के दौरान पर्यटक हादसे का शिकार हो जाते हैं, जिनमें उनकी जान तक चली जाती है.

कुछ ऐसा ही मामला बीते दिनों कुल्लू जिला के रायसन से सामने आया. जहां एक पर्यटक की पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई. मामले में अब पैराग्लाइडिंग पायलट और ऑपरेटर पर गाज गिर सकती है. पर्यटन विभाग की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई है. अब यह जांच रिपोर्ट उपायुक्त कुल्लू को सौंपी जाएगी. जांच में यह भी पता चला है कि पायलट ने चिह्नित साइट से उड़ान न भरकर किसी दूसरी साइट से उड़ान भरी थी. वहीं, इस मामले में उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश भी दिए हैं. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला भी अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर जांच करेंगे.

गौरतलब है कि बुधवार को तेलंगाना से कुल्लू घूमने आये महेश रेड्डी की पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई. मृतक महेश रेड्डी जिला केवी रंगा रेड्डी, हैदराबाद का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि पर्यटक के साथ उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर पायलट तेज हवा के कारण संतुलन खो बैठा और दोनों करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिर गए. हादसे में घायल महेश रेड्डी की मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

"रायसन में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे में पर्यटक की मौत मामले में पर्यटन विभाग की प्रारंभिक जांच में पायलट और आपरेटर की लापरवाही पाई गई हैं. अब यह रिपोर्ट जल्द उपायुक्त को सौंपी जाएगी":-राजेश भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी, कुल्लू

ये भी पढ़ें:अचानक तेज हवा चलने से पैराग्लाइडर हुआ क्रैश, एक शख्स की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details