छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में नशे के खिलाफ पुलिस ने छेड़ी जंग, चार लाख से अधिक का नशीला सामान जब्त - Action against drug peddlers - ACTION AGAINST DRUG PEDDLERS

बस्तर पुलिस ने नशे के खिलाफ शनिवार की रात को बड़ी कार्रवाई की है. जगदलपुर शहर में कुल 14 दुकानों पर रेड मारा गया और करीब चार लाख से अधिक के नशीले प्रोडक्ट जब्त किए गए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

INTOXIC PRODUCTS SEIZED
जगदलपुर शहर के पान दुकानों पर रेड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 3:41 PM IST

बस्तर में नशे के खिलाफ जंग (ETV BHARAT)

जगदलपुर: बस्तर में लगातार नशे का कारोबार फल फूल रहा है. नशे की वजह से कई युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. ऐसी सूरत में बस्तर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ दी. जदगलपुर शहर में शनिवार शाम को पुलिस ने कार्रवाई की और नशे का सामान बेचने वाले दुकानों पर शक के आधार पर छापा मारा. इसमें करीब चार लाख रुपये से अधिक का माल बरामद किया गया है.

जगदलपुर शहर के पान दुकानों पर रेड: नशे के खिलाफ पुलिस ने जगदलपुर शहर के पान दुकानों और पान ठेलों पर कार्रवाई की है. इन दुकानों में नशे के सामानों की बिक्री की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने यह एक्शन लिया. जगदलपुर कोतवाली थाना और बोधघाट थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है. करीब 15 से 20 ठेलों पर यह रेड की कार्रवाई की गई है.

"पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कुछ दिनों से दुकानों और पान ठेलों में नशे में उपयोग होने वाले पदार्थ के भंडारण की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद कोतवाली थाने और बोधघाट थाने से संयुक्त टीम बनाकर 15 से 20 ठेलों और दुकानों पर रेड मारा गया. इस संयुक्त टीम में ड्रग इंस्पेक्टर ने भी शामिल होकर पुलिस की मदद की. पूरे शहर के पान ठेलों और दुकानों में छापा मारे जाने पर नशे में उपयोग होने वाली सामग्री रोज़, मुन्नका और पाइप बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 4 लाख 9 हजार 875 रुपये आंकी गई है": महेश्वर नाग, एएसपी, बस्तर

जगदलपुर के सभी थाना क्षेत्रों में होगी कार्रवाई: बस्तर पुलिस ने जगदलपुर के सभी थाना क्षेत्रों में इस तरह की कार्रवाई की बात कही है. पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ पूरे जिले में प्रभावी कदम उठाया जाएगा.

रक्षाबंधन पर छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ युद्ध, जशपुर में नशे के सौदागरों पर एक्शन, रायपुर में निजात मुहिम सक्सेस

कोरिया में लाखों की अवैध नशीली दवाई जब्त, तस्कर गिरफ्तार

रायपुर में नशे का जखीरा डिस्पोज, कोरिया में नशे का सौदागर अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details