ETV Bharat / state

साल 2024 में कबीरधाम का कैसा रहा हाल, लोहारीडीह और साधराम हत्याकांड की गूंज, भावना वोहरा की दिखी दरियादिली - YEAR END OF KAWARDHA 2024

कबीर की धरती यानी कबीरधाम में कैसा रहा साल 2024 आईए जानते हैं.

YEAR END OF KAWARDHA 2024
साल 2024 में कबीरधाम का कैसा रहा हाल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

कवर्धा: छत्तीसगढ़ का कवर्धा अपने आप में ही बेहद खास है. क्योंकि कवर्धा को कुदरत ने ऐसा तोहफा दिया है, जिसे दूर-दूर लोग निहारने चले आते हैं. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झरना, कलकलाती नदी और बड़े-बड़े पेड़ों से भरा जंगल यहां है. जिसमें अनेक प्रजातियों के वन्यप्राणी, लहलहाते खेत देखे जा सकते हैं.गन्ना और धान की फसल जिले में सबसे ज्यादा होती है.


1. रेल लाइन का सपना होगा पूरा : कवर्धा जिले में वर्षों पुरानी रेल लाइन की मांग पूरी हुई.छत्तीसगढ़ सरकार ने केबिनेट में 300 करोड़ का बजट में शामिल किया. इस रेललाइन के लिए जिले में 878 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा,जिसमें 61 किलोमीटर रेललाइन बनेंगी. इसमें पंडरिया तहसील में 9 किलोमीटर, कवर्धा तहसील में 28 किलोमीटर, लोहारा तहसील में 24 किलोमीटर पटरी बिछेगी. सर्वे के मुताबिक रेलवे लाइन के लिए कबीरधाम जिले के 50 गांव की 878 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.

YEAR END OF KAWARDHA 2024
कवर्धा में रेल लाइन का सपना होगा पूरा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)



2. मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए मिली स्वीकृति : कवर्धा में मेडिकल कॉलेज बनाने 306 करोड़ रुपए स्वीकृत मिल चुकी है. जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. जिससे जिले के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी.




3. तीन नए बायपास से दूर होगी ट्रैफिक समस्या : कवर्धा में बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण 03 बायपास सड़क निर्माण, नवीनीकरण की सौगात मिली है. जिसमें 10 करोड़ की लागत से रायपुर, बिलासपुर, बायपास सड़क नवीनीकरण. 10 करोड़ की लागत से राजनांदगांव बायपास से लोहारा नाका चौक तक बायपास सड़क निर्माण.10 करोड़ की लागत से रायपुर नाका से हाईटेक बस स्टैंड तक सड़क निर्माण शामिल हैं.



4. सड़क हादसे में 19 मजदूरों ने तोड़ा दम : कूकदूर थाना क्षेत्र के बहापानी घाट में तेंदूपत्ता तोड़कर घर वापस लौट रहे आदिवासी मजदूर की वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस दुर्घटना में सेमरहा गांव के 17 महिला समेत 19 लोगों ने जान गंवा दिया था. घटना का मंजर इतना दर्दनाक था. लोगों की चीख-पुकार सुनकर कोई भी रोने पर मजबूर हो जाए.

YEAR END OF KAWARDHA 2024
सड़क हादसे में 19 मजदूरों की मौत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
5. हादसे में मृत परिवारों के बच्चों को बड़ा सहारा : पंडरिया भावना बोहरा ने सड़क दुर्घटना में सेमरहा गांव के मृतक लोगों के 24 बच्चों को गोद लिया. उनके पढ़ाई से लेकर नौकरी, शादी विवाह तक की जिम्मेदारी ली है. हर त्योहार में भावना बोहरा बच्चों के साथ शॉपिंग कर अपने परिवार के हिस्से की तरह घर में त्योहार मनाती हैं. ऐसा पहली देखने को मिला कि एक जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्य से ऊपर उठकर जनता के लिए समर्पित है.
YEAR END OF KAWARDHA 2024
भावना वोहरा ने दिखाई दरियादिली (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
6.साधराम यादव हत्याकांड : 21 जनवरी को लालपुर निवासी मवेशी चरवाहा साधराम यादव की गला रेत कर हत्या कर दिया गया था. इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया. इस घटना के विरोध में कवर्धा बंद रहा.वहीं खूब राजनीति भी हुई. प्रदेशभर के बड़े नेताओं ने मामले में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं घटना के आरोप में 06 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और आरोपियों पर NIA की धारा भी जोड़ी गई.


7. बिरनपुर हत्याकांड : गांव के एक दबंग युवक ने रात को भोजन कर घर के बाहर बैठे तीन लोगों पर पेंचकस से हमला किया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. लेकिन परिजन एक करोड़ मुआवजा और परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए ,पोस्टमार्टम के बाद शव को रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में रखकर प्रदर्शन किया. घंटों बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शव को हटाया और बॉडी को मृतक गांव भेजा तब जाकर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.



8 गौ अभ्यारण्य के लिए पहला कदम : कबीरधाम जिले में गौ अभ्यारण के लिए सरेखा गांव में 125 एकड़ भूमि चिन्हांकित किया गया।.जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा. जिसमें आवारा घुमन्तू पशुओं को रखा जाएगा और देख देख किया जाएगा. जिससे पशुओं की देख-रेख होगा साथ ही सड़क दुघर्टना में कमी आएगी.


9. निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था : पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अपने निजी समाजसेवी संस्था के माध्यम से पंडरिया के लोगों को सुविधा उपलब्ध करने 08 निःशुल्क एम्बुलेंस संचालन प्रारंभ किया. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों सीएम हाउस से हुआ. इसके साथ ही विधायक ने पंडरिया में JEE,NEET और CGPSC परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग खोलने की घोषणा भी की है, जोकि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी उपलब्धि है.


10.लोहारीडीह हत्या और अग्निकांड : 15 सितंबर को हुए इस घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ में भूचाल मचा दिया. घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ बंद करा दिया. शिवप्रसाद साहू की हत्या के आरोपी में ग्रामीणों ने उपसरपंच रघुनाथ साहू के मकान में आग लगाकर उप सरपंच को मौत के घाट उतार दिया. घटना में पुलिस ने 169 लोगों पर 05 एफआईआर दर्ज कर 69 लोगों को गिरफ्तार किया था.इस दौरान जेल में एक आरोपी प्रशांत साहू की मौत हो गई. परिजनों ने प्रशांत की मौत का कारण पुलिस की पिटाई का आरोप लगाया था. इस घटना में IPS विकास कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी निलंबित हुए.संबंधित थाना के समस्त पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया. वहीं जिले के एसपी कलेक्टर को हटा दिया गया.

YEAR END OF KAWARDHA 2024
लोहारीडीह केस से मचा बवाल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

11. बैगा परिवार को जिंदा जलाकर मारा : 15 जनवरी की रात जमीन विवाद के कारण बैगा परिवार को जिंदा जलाकर मार दिया गया था. घटना में पति पत्नी और 08 साल के बेटा की मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. वही इसके अलावा भी जिले में वर्ष 2024 में 29 हत्याकांड के मामले दर्ज किए हैं.

कवर्धा: छत्तीसगढ़ का कवर्धा अपने आप में ही बेहद खास है. क्योंकि कवर्धा को कुदरत ने ऐसा तोहफा दिया है, जिसे दूर-दूर लोग निहारने चले आते हैं. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झरना, कलकलाती नदी और बड़े-बड़े पेड़ों से भरा जंगल यहां है. जिसमें अनेक प्रजातियों के वन्यप्राणी, लहलहाते खेत देखे जा सकते हैं.गन्ना और धान की फसल जिले में सबसे ज्यादा होती है.


1. रेल लाइन का सपना होगा पूरा : कवर्धा जिले में वर्षों पुरानी रेल लाइन की मांग पूरी हुई.छत्तीसगढ़ सरकार ने केबिनेट में 300 करोड़ का बजट में शामिल किया. इस रेललाइन के लिए जिले में 878 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा,जिसमें 61 किलोमीटर रेललाइन बनेंगी. इसमें पंडरिया तहसील में 9 किलोमीटर, कवर्धा तहसील में 28 किलोमीटर, लोहारा तहसील में 24 किलोमीटर पटरी बिछेगी. सर्वे के मुताबिक रेलवे लाइन के लिए कबीरधाम जिले के 50 गांव की 878 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.

YEAR END OF KAWARDHA 2024
कवर्धा में रेल लाइन का सपना होगा पूरा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)



2. मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए मिली स्वीकृति : कवर्धा में मेडिकल कॉलेज बनाने 306 करोड़ रुपए स्वीकृत मिल चुकी है. जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. जिससे जिले के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी.




3. तीन नए बायपास से दूर होगी ट्रैफिक समस्या : कवर्धा में बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण 03 बायपास सड़क निर्माण, नवीनीकरण की सौगात मिली है. जिसमें 10 करोड़ की लागत से रायपुर, बिलासपुर, बायपास सड़क नवीनीकरण. 10 करोड़ की लागत से राजनांदगांव बायपास से लोहारा नाका चौक तक बायपास सड़क निर्माण.10 करोड़ की लागत से रायपुर नाका से हाईटेक बस स्टैंड तक सड़क निर्माण शामिल हैं.



4. सड़क हादसे में 19 मजदूरों ने तोड़ा दम : कूकदूर थाना क्षेत्र के बहापानी घाट में तेंदूपत्ता तोड़कर घर वापस लौट रहे आदिवासी मजदूर की वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस दुर्घटना में सेमरहा गांव के 17 महिला समेत 19 लोगों ने जान गंवा दिया था. घटना का मंजर इतना दर्दनाक था. लोगों की चीख-पुकार सुनकर कोई भी रोने पर मजबूर हो जाए.

YEAR END OF KAWARDHA 2024
सड़क हादसे में 19 मजदूरों की मौत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
5. हादसे में मृत परिवारों के बच्चों को बड़ा सहारा : पंडरिया भावना बोहरा ने सड़क दुर्घटना में सेमरहा गांव के मृतक लोगों के 24 बच्चों को गोद लिया. उनके पढ़ाई से लेकर नौकरी, शादी विवाह तक की जिम्मेदारी ली है. हर त्योहार में भावना बोहरा बच्चों के साथ शॉपिंग कर अपने परिवार के हिस्से की तरह घर में त्योहार मनाती हैं. ऐसा पहली देखने को मिला कि एक जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्य से ऊपर उठकर जनता के लिए समर्पित है.
YEAR END OF KAWARDHA 2024
भावना वोहरा ने दिखाई दरियादिली (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
6.साधराम यादव हत्याकांड : 21 जनवरी को लालपुर निवासी मवेशी चरवाहा साधराम यादव की गला रेत कर हत्या कर दिया गया था. इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया. इस घटना के विरोध में कवर्धा बंद रहा.वहीं खूब राजनीति भी हुई. प्रदेशभर के बड़े नेताओं ने मामले में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं घटना के आरोप में 06 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और आरोपियों पर NIA की धारा भी जोड़ी गई.


7. बिरनपुर हत्याकांड : गांव के एक दबंग युवक ने रात को भोजन कर घर के बाहर बैठे तीन लोगों पर पेंचकस से हमला किया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. लेकिन परिजन एक करोड़ मुआवजा और परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए ,पोस्टमार्टम के बाद शव को रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में रखकर प्रदर्शन किया. घंटों बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शव को हटाया और बॉडी को मृतक गांव भेजा तब जाकर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.



8 गौ अभ्यारण्य के लिए पहला कदम : कबीरधाम जिले में गौ अभ्यारण के लिए सरेखा गांव में 125 एकड़ भूमि चिन्हांकित किया गया।.जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा. जिसमें आवारा घुमन्तू पशुओं को रखा जाएगा और देख देख किया जाएगा. जिससे पशुओं की देख-रेख होगा साथ ही सड़क दुघर्टना में कमी आएगी.


9. निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था : पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अपने निजी समाजसेवी संस्था के माध्यम से पंडरिया के लोगों को सुविधा उपलब्ध करने 08 निःशुल्क एम्बुलेंस संचालन प्रारंभ किया. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों सीएम हाउस से हुआ. इसके साथ ही विधायक ने पंडरिया में JEE,NEET और CGPSC परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग खोलने की घोषणा भी की है, जोकि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी उपलब्धि है.


10.लोहारीडीह हत्या और अग्निकांड : 15 सितंबर को हुए इस घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ में भूचाल मचा दिया. घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ बंद करा दिया. शिवप्रसाद साहू की हत्या के आरोपी में ग्रामीणों ने उपसरपंच रघुनाथ साहू के मकान में आग लगाकर उप सरपंच को मौत के घाट उतार दिया. घटना में पुलिस ने 169 लोगों पर 05 एफआईआर दर्ज कर 69 लोगों को गिरफ्तार किया था.इस दौरान जेल में एक आरोपी प्रशांत साहू की मौत हो गई. परिजनों ने प्रशांत की मौत का कारण पुलिस की पिटाई का आरोप लगाया था. इस घटना में IPS विकास कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी निलंबित हुए.संबंधित थाना के समस्त पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया. वहीं जिले के एसपी कलेक्टर को हटा दिया गया.

YEAR END OF KAWARDHA 2024
लोहारीडीह केस से मचा बवाल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

11. बैगा परिवार को जिंदा जलाकर मारा : 15 जनवरी की रात जमीन विवाद के कारण बैगा परिवार को जिंदा जलाकर मार दिया गया था. घटना में पति पत्नी और 08 साल के बेटा की मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. वही इसके अलावा भी जिले में वर्ष 2024 में 29 हत्याकांड के मामले दर्ज किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.