धौलपुर:जिले की सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने रविवार को इनपुट पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. हथियारों की तस्करी करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से भारी तादाद में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है.
8 हथियार तस्करी के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur) सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना इलाके में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के जंगल में 8 बदमाश हथियारों की तस्करी कर रहे हैं. सूचना पाकर सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम का स्पेशल गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर हथियार तस्कर प्रशांत पुत्र मलखान सिंह मीणा, मोनू पुत्र गोठियाराम मीणा, राजेश पुत्र रामजीलाल गुर्जर, महेश पुत्र चौथूराम, सुनील पुत्र रामफूल गुर्जर, अजय पुत्र रामबाबू गुर्जर, देवेन्द्र पुत्र गोपाल सिंह गुर्जर और आशू पुत्र सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:नीमराना में पुलिस ने अवैध हथियारों का पकड़ा जखीरा, दो बदमाश गिरफ्तार - ILLEGAL WEAPONS SEIZED IN NEEMRANA
सीओ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बदमाशों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, एक अवैध रिवॉल्वर 32 बोर, एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर तथा 32 बोर के 52 कारतूस और 12 बोर के 2 कारतूसों (कुल 76 कारतूसों) एवं तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन जब्त किए हैं. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पढ़ें:जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, आरोपी गिरफ्तार - WEAPON SMUGGLER ARRESTED
कई राज्यों में फैला नेटवर्क: सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों का हथियार तस्करी का मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों में नेटवर्क फैला हुआ है. उन्होंने बताया कि बदमाश हार्डकोर अपराधियों को हथियारों की तस्करी करते हैं. उन्होंने बताया अनुसंधान में बड़ी बदमाश गैंग के भी खुलासे हो सकते हैं.