कुचामन सिटी. जिले के लाडनू क्षेत्र में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का ऑनलाइन आवेदन भरने के नाम पर कुछ युवकों की ओर से वार्ड वाइज कैंप लगाकर लोगों से रुपये लूटने का मामला सामने आया है. स्थानीय मुस्ताक खान अशोक कुमार शर्मा ने इसकी शिकायत प्रशासन को की, जिस पर बीसीएमओ डॉ. जोगेन्द्र ठोलिया ने शहरिया बास में अपनी टीम के साथ इस प्रकार से वसूली कर रहे युवकों की धर पकड़ कर उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश किया.
जोगन्द्र ठोलिया ने बताया कि नगर में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरने और कार्ड बनाने के नाम पर की जा रही ठगी के बारे में शिकायतें प्राप्त हुई थी. जिस पर संबंधित युवकों को इस संदर्भ में रुपए नहीं लेने के लिए विभाग के ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी रूपाराम टाक ने मौके पर पहुंचकर पाबंद किया था. इसके बावजूद भी इन युवकों की ओर से नगर के विभिन्न वार्ड में जाकर पिछले एक सप्ताह में धंधा बन्द नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें :रेलवे के बंगलो व क्वार्टर्स का दुरुपयोग, पार्किंग स्थल बनाकर हो रही थी अवैध वसूली, आरपीएफ ने की कार्रवाई
इसके बाद शहरिया बास में दो अलग-अलग जगहों पर टेबल कुर्सी लगाकर चार युवक आमजन से रुपए लेकर सरकार की निःशुल्क योजना को विफल करते पाए गए. इनसे पूछताछ की गई तो कोई संतोषप्रद जानकारी नहीं मिल पाई. इस कार्य को करने के लिए किसी के पास अधिकृत दस्तावेज भी नहीं मिला. आरोपी मांगीलाल पुत्र तारनाथ, विकास पुत्र कन्हैयालाल नंदकिशोर पुत्र मांगीलाल व नरपत सिंह पुत्र श्रवण सिंह ने बीदासर जिला चूरू निवासी के रूप में अपनी पहचान बताई. चारों के पास किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं मिला. इन्होंने यह कार्य करने के लिए नवरतन पुत्र तारनाथ का नाम बताया.
एसडीएम ने पुलिस के हवाले किया : बीसीएमओ ने इनके पास से तीन मोबाइल, फिंगर मशीन, जारी किए गए कार्ड व हिसाब की डायरी जब्त की है. नवरतन और नन्दकिशोर को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में पेश किया गया, जहां पर उपखण्ड अधिकारी सुप्रिया कालेर ने इनसे पूछताछ की लेकिन संतोषप्रद जानकारी नहीं दिए जाने पर उन्होंने थानाधिकारी को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि दो युवकों से पूछताछ की जा रही है.