बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकल ट्रेन की बोगी में सफर, पैदल ही किया स्कूलों का निरीक्षण, ACS एस सिद्धार्थ की सादगी देख शिक्षक भी दंग - ACS S Siddharth

ACS Inspection in Arrah : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एसीएस एस सिद्धार्थ पिछले ACS केके पाठक की तरह एक्टिव हैं. वो स्कूलों का निरीक्षण कर कमियों को आंक रहे हैं. इसी क्रम में एसीएस एस सिद्धार्थ ट्रेन से आरा पहुंचे और स्कूलों का निरीक्षण किया.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 7:38 AM IST

Etv Bharat
एसीएस एस सिद्धार्थ (Etv Bharat)

ACS एस सिद्धार्थ (ETV Bharat)

पटना : केके पाठक के बाद अब डॉक्टर एस सिद्धार्थ भी शिक्षा विभाग में काफी एक्शन में है. इन दिनों बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. ACS के द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में आज गुरुवार को अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ दानापुर से ट्रेन से आरा भोजपुर पहुंचे और वहां पर स्कूल का निरीक्षण किया. डॉ एस सिद्धार्थ अनजान बनकर स्कूल में पहुंचकर बच्चों से बातचीत की और जानकारी ली.

एक्शन मोड में एसीएस एस सिद्धार्थ : इससे पहले बीते दिनों डॉ एस सिद्धार्थ पटना के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सही नजर नहीं आने के बाद विभाग से कई दिशा निर्देश जारी किए. बता दें कि डॉ एस सिद्धार्थ स्कूली व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर लगातार अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान वह सामान्य आदमी बनकर निकलते हैं और स्कूल के पास पहुंचकर बच्चों से जानकारी लेते हैं.

स्कूलों का किया निरीक्षण : गुरुवार को भी उन्होंने स्कूल की बच्चियों से जानकारी ली. उन्होंने सड़क पर चलते चलते पूछा कि स्कूल में पढ़ाई लिखाई कैसी चल रही है और शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचते हैं कि नहीं. बच्चों से जानकारी लेकर वो स्कूल में दाखिल हुए, कमियों को देखा और दूर करने का निर्देश देकर आगे निकल गए. अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी प्राप्त किया.

ट्रेन से पहुंचे आरा स्कूल का निरीक्षण करने : डॉ एस सिद्धार्थ दानापुर से आरा के लिए ट्रेन में रवाना हुए और ट्रेन में खड़े होकर आरा तक का सफर किया. एक सामान्य आदमी की तरह स्टेशन पर उतरने के बाद खजूर की झाड़ू बेच रही महिलाओं से भी संवाद किया.

पैदल गए स्कूल : इसके बाद स्कूल के निरीक्षण के लिए जब वह पहुंचे तो सड़क पर बच्चियों को घूमते देखा. बच्चियों से उन्होंने पूछा की सड़क पर क्यों घूम रही है तो बच्चियों ने बताया कि लंच टाइम है. उन्होंने बच्चियों से पूछा कि क्या लंच में शिक्षक बाहर निकालने की छुट्टी दे देते हैं तो बच्चियों ने बताया कि गेट खुला रहता है और वह लोग निकल जाती हैं, फिर लंच की घंटी खत्म होते ही विद्यालय पहुंच जाती हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 5, 2024, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details