मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रेमी ने तीन बच्चो की मां की प्रेम-प्रसंग में हत्या कर दी गई थी. महिला अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी वजह से उसने हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद शव को फेंक दिया थाः आरोपी की पहचान अखिलेश राय के रूप में हुई है जो साहेबगंज थाना इलाके का रहने वाला है. इस कार्रवाई की जानकारी एसडीपीओ कुमार चंदन ने दी है. उन्होंने बताया कि साहेबगांज थाना क्षेत्र में महिला की हत्या कर शव को पुलिया के समीप फेंक दिया गया था.
मृतका के भाई ने दर्ज करायी थी FIR: घटना के बाद जांच में पता चला कि महिला मोतीपुर थाना इलाके की रहने वाली थी. वैशाली जिले के लालगंज थाना के रहने वाले मृतका के भाई ने साहेबगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि उसकी बहन की शादी मोतीपुर इलाके में हुई थी. शादी के 15 साल बीत चुके हैं. उसकी दो बेटी और एक बेटा था. उसने आशंका जताया था कि उसकी बहन की हत्या की गई है.
कॉल डिटेल से खुलासाः पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की. एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा एक विशेष टीम गठित किया गया. एसडीपीओ सरैया, साहेबगंज थाना की टीम और DIU की टीम को शामिल किया गया. पुलिस टीम ने मृतका के मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगाला. जिसके बाद अखिलेश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली.
शादी के लिए दबाव बना रही थी महिलाः आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था. महिला शादी का दबाव बना रही थी. इस लिए पहले उसे कॉल कर बुलाया फिर गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
"एक महिला का शव बरामद किया गया था. छानबीन में कॉल डिटेल खंगालने के बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया गया. उसने हत्या की बात कबूल ली है. प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या की गई थी. आरोपी से पूछताछ के बाद कार्रवाई की जा रही है."-कुमार चंदन, एसडीपीओ
यह भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में अपराधियों ने ठेकेदार को भून डाला, अजय महाकाल को मारी 5 गोली - Murder In Muzaffarpur