गढ़वा:जिले के सदर थाना क्षेत्र के करीब लखना गांव में 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के बाद, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई की है. एक आरोपी को को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है.
बता दें कि 12 अक्टूबर को दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. यह झड़प माता की प्रतिमा को विसर्जित करने से रोकने की वजह से हुई थी. पुलिस ने इस कांड में दो प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमें पहले कांड में नामजद अभियुक्त सोनू केशरी को गढ़वा शहर से गिरफ्तार किया गया है. सोनू केशरी की छावनी पर ही माता की प्रतिमा रखी गई थी जिसे विसर्जन के दौरान एक समुदाय के द्वारा रोका गया था, जिसमें दो पक्ष आमने सामने आ गए थे.
जिसके बाद सीओ और बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसी प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त सोनू केशरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जिसने भी माहौल खराब करने की कोशिश की थी, चाहे वह कोई भी हो पुलिस कार्रवाई करेगी. एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा किया गया था, उसमें एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है, बाकी साजिशकर्ताओं की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी.