बाड़मेर :जिले में घर में घुसकर एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं बदमाशों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़िता की मां की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र की शनिवार की बताई जा रही है.
तीन युवकों ने की ज्यादती :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस ने बताया कि गुड़ामालानी थाना इलाके में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस के अनुसार नाबालिग की मां ने शनिवार शाम को रिपोर्ट देकर बताया कि 10 दिन पहले उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. उस समय तीन युवक घर पर आए और वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने फोटो और वीडियो भी बनाए. बदमाशों ने धमकी दी कि किसी को बताया तो ये फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. इस डर से नाबालिग ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया.