उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो साल पहले किशोरी का अपहरण कर की थी हत्या - Kanpur News - KANPUR NEWS

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली, आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

कानपुर में 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़
कानपुर में 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 12:15 PM IST

कानपुर : जिले में एक किशोरी (16) का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या करने के आरोप में दीपक कुमार नाम के युवक को जाजमऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दीपक पिछले 2 साल से फरार चल रहा था, जिस वजह से पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. शनिवार की सुबह पुलिस ने आरोपी दीपक को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की. इस पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि, शनिवार को जाजमऊ पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिलकर किशोरी के अपहरण के बाद उसकी निर्मम हत्या करने वाले कन्नौज के सौरिख मोहद्दीपुर निजामपुर निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर ₹25 हजार का इनाम था और वह 2 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. शनिवार तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी दीपक की लोकेशन न्यू वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस पर आरोपी ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि, पुलिस ने आरोपी दीपक के पास से तमंचा और छह कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कन्नौज जिले के सौरिख के निजामपुर में रहने वाला दीपक जाजमऊ में किराए के मकान में रहता था. इस दौरान उसने एक किशोरी (16) के परिवार से पहले नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उसके बाद बेटी को अगवा कर वहां से भाग निकला था. किशोरी के परिजनों ने इस पूरे मामले को लेकर जाजमऊ थाने में आरोपी दीपक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दीपक की तलाश शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि घटना के 7 महीने बाद किशोरी का शव कन्नौज के दुर्गा मंदिर तिराहे से हसरे जाने वाले रोड के किनारे खांडी में पड़ा मिला था. परिजनों ने किशोरी के शव की शिनाख्त की थी. इसके बाद पुलिस ने अपहरण और हत्या जैसी धाराओं को बढ़ाया था. आरोपी पिछले 2 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. शनिवार को पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दीपक को उपचार के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : होटल में बुलाकर मंगेतर की निर्मम हत्या की, फिर दूसरी जगह जाकर युवक ने दे दी जान - Murder In Bareilly

यह भी पढ़ें : बरेली में ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या, फरार हुए आरोपी - Brutal murder in Bareilly

ABOUT THE AUTHOR

...view details