राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी, अपहरण कर दिया था वारदात को अंजाम - accused raping a minor arrested - ACCUSED RAPING A MINOR ARRESTED

चूरू जिले के एक गांव में एक युवक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

accused raping a minor arrested
चूरू पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी (photo etv bharat churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 11, 2024, 5:41 PM IST

चूरू.दसवीं क्लास की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को महिला थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में फरार महिला थाने के टाॅप 10 में शामिल था. उसे पुलिस ने झुंझुनूं के एक गांव से दस्तयाब किया गया.

थानाधिकारी, महिला थाना करतार सिंह ने बताया कि 23 मई की रात्रि को घर से बाथरूम करने गई नाबालिग को आरोपी युवक ने पिकअप में डालकर अपहरण किया और खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने 24 मई को महिला थाने में नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर गांव के एक युवक के खिलाफ अपहरण, रेप व पॉक्सो की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. रिपोर्ट में बताया गया कि 14 वर्षीय नाबालिग घर में सो रही थी. रात को बाथरूम गई. इस बीच गांव का युवक घर से बाहर बुलाकर पिकअप में डालकर अपहरण कर ले गया. उसने गांव के खेत में उसके साथ रेप किया. किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पढें: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी शिक्षक निलंबित, फरार शिक्षक की तलाश में जुटी पुलिस

सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को झुंझुनूं के एक गांव से मंगलवार को दस्तयाब किया. उसे महिला थाना लाकर पूछताछ की गई. यहां पूछताछ के बाद युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक रेप व पॉक्सो एक्ट में फरार महिला थाने के टाॅप 10 में आरोपियों में शामिल है. थानाधिकारी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में युवक से और पूछताछ करेगी. कार्रवाई करने वाली टीम में महिला थानाधिकारी करतार सिंह, कांस्टेबल देवकरण, कुलदीप, मुकेश और लोकेश शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details