उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, कईयों की तलाश जारी - RISHIKESH CYBER ​​FRAUD

मुनि की रेती थाना क्षेत्र का है मामला, इन्वेस्टमेंट के नाम पर की 15 लाख धोखाधड़ी

RISHIKESH CYBER ​​FRAUD
शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2024, 9:49 PM IST

ऋषिकेश: शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर भोले भाले लोगों की रकम ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस की साइबर सेल ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान संजय सवालिया निवासी भावनगर गुजरात के रूप में हुई है.

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के सिम और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी के और भी कई साथी हैं, जो अभी फरार हैं. जिनकी तलाश के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.

एडिशनल एसपी जेआर जोशी ने बताया मामला मुनि की रेती थाने का है. जहां रविंद्र सिंह से शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी. पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद साइबर सेल को एक्टिव किया गया. जांच पड़ताल में पुलिस को एक खाता मिला जो भावनगर गुजरात के एक बैंक में रजिस्टर्ड था. इस आधार पर पुलिस गुजरात भावनगर पहुंची. जांच के बाद पुलिस ने संजय सवालिया को गिरफ्तार किया गया. कार्तिक नाम के व्यक्ति का नाम भी इस धोखाधड़ी में पता चला है. अन्य अज्ञात तक भी इस धोखाधड़ी में शामिल होने की आशंका है. पुलिस के साइबर सेल ने मामले में अग्रिम जांच शुरू करते हुए फरार आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है.

पढे़ं-शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर युवती से लाखों की ठगी, पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवक को बनाया निशाना -

ABOUT THE AUTHOR

...view details