हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार - FRAUD ACCUSED ARRESTED IN KARNAL - FRAUD ACCUSED ARRESTED IN KARNAL

FRAUD ACCUSED ARRESTED IN KARNAL: करनाल पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी चरखी दादरी का रहने वाला है.

FRAUD ACCUSED ARRESTED IN KARNAL
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo- Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 19, 2024, 9:02 PM IST

करनाल: पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध शाखा पुलिस की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चरखी दादरी के गांव भागीबिरोड़ के रहने वाले मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 जून थाना केयूके में दी अपनी शिकायत में शुभम चौहान पुत्र कुलदीप सिंह ने बताया था कि वो विदेश जाना चाहता था. 14 फरवरी को उसके पास एक कॉल आई. फोन करने वाले ने अपना नाम गुरी बताया और कहा कि वो विदेश भेजने का काम करते हैं. पैसे विदेश जाने के बाद लेते हैं. वो उनकी बातों में आ गया और उनके द्वारा मांगे गये कागजात फोन पर भेज दिए.

इसके बाद उनके बीच विदेश भेजने के लिए 36 लाख रुपए में इकरारनामा हुआ और 23 फरवरी को उसने 36 लाख रुपये उनको दे दिए. उसके बाद आरोपी का फोन आया कि वो अभी उसको विदेश नहीं भेज सकता, जिस पर उसने अपने रूपए वापस ले लिए. इसके बाद 4 मार्च को आरोपियों ने उसको दिल्ली बुलाया, जहां पर वीजा और टिकट देने की बात कहकर 35 लाख रुपये देने के लिए कहा. उसने 35 लाख दे दिए. जिसके बाद आरोपी ने उसको मुंबई भेजकर कहा कि टिकट और वीजा वहीं मिलेगा. आरोपी ने ना तो उनका वीजा लगवाया और ना ही टिकट दिया.

जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक गुरदेव सिंह को सौंपी गई. बाद में मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को दे दी गई. पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक महेंद्र की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी मंजीत सिंह पुत्र राजिन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से 1.40 लाख रुपये, थार गाड़ी और मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर SI के बेटे से 16 लाख की ठगी, 4 लोगों पर FIR
ये भी पढ़ें- विदेश भेजने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details