राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुश्तैनी संपत्ति के लिए पहले आरोपी ने भाई को किया अगवा और फिर कर दी हत्या - Jhalawar Murder Case - JHALAWAR MURDER CASE

Jhalawar Murder Case, झालावाड़ में पुश्तैनी संपत्ति के लिए एक भाई ने उसके संगे भाई की हत्या कर दी. वहीं, हत्या के बाद आरोपी ने शव को नदी में फेंक दिया, लेकिन मृतक की पत्नी के संदेह पर पुलिस को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उसका गुनाह कबूल लिया.

Jhalawar Murder Case
पुश्तैनी संपत्ति के लिए हत्या (ETV BHARAT Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 12:21 PM IST

झालावाड़ : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लुहारिया ढाणी गांव में पुश्तैनी संपत्ति को हथियाने को लेकर आरोपी ने अपने ही भाई को पहले अगवा किया और फिर मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं, आरोपी ने मृतक की लाश को झालावाड़ के करीब बहने वाली आहू नदी में फेंक दिया.

मामले में कोतवाली प्रभारी चंद्र ज्योति ने बताया कि मंगलवार रात को मृतक राजेश गुर्जर की पत्नी सुमित्रा देवी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उसने बताया था कि उसका पति राजेश गुर्जर घर से काम के लिए उसके भाई के साथ निकला था, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटा. इस दौरान मृतक की पत्नी ने उसके भाई कमल गुर्जर पर मृतक का अपहरण कर उसकी हत्या करने का अंदेशा जताया था.

इसे भी पढ़ें -प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की दी सुपारी, पुलिस ने प्लान किया चौपट, 5 गिरफ्तार - contract to kill husband

इस पर पुलिस ने मृतक के भाई कमल गुर्जर को हिरासत में ले लिया. वहीं, पूछताछ के बाद आरोपी ने हत्या की बात स्वीकारी और उसके बाद मृतक राजेश गुर्जर के शव को आहू नदी से बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक के शव को झालावाड़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details