छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी को दी बेरहम मौत, चरित्र शंका में पति बना कातिल - HUSBAND BECOMES MURDERER

कोरिया में चरित्र शंका को लेकर पत्नी से मारपीट के बाद उसकी हत्या करने वाले पति को पुलिस ने अरेस्ट किया है.

Accused brutally murdered his wife
पत्नी को दी बेरहम मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2024, 5:06 PM IST

कोरिया : पटना थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की चरित्र शंका को लेकर हत्या कर दी.आरोपी पति ने पहले तो अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की.इसके बाद प्राइवेट पार्ट में बांस डालकर उसकी हत्या कर दी.घटना 11 नवंबर 2024 रात की है.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरु की है.

आरोपी ने हत्या की बात छिपाई : मृतिका सुनिता सिंह के भाई राजेश कुमार सिंह ने थाना पटना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन की शादी महादेवपारा हथवर निवासी विशाल सिंह से हुआ था. राजेश ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह विशाल सिंह ने उसे फोन कर जानकारी दी कि सुनीता को पेट दर्द हो रहा है और वह बेहोश पड़ी है. जब राजेश ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी बहन को देखा, तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे, जिससे उसे शक हुआ कि यह हत्या हो सकती है.राजेश की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद पासवान ने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को घटना की जानकारी दी.

पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई : इसके बाद एसपी कोरिया ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए .एएसपी मोनिका ठाकुर के निर्देश पर डीएसपी कविता ठाकुर और टीआई के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया, जो प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हुआ .जांच में ये सामने आया कि मृतिका का पति विशाल सिंह अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा किया करता था.

घटना के दिन विशाल ने अपनी पत्नी सुनिता का गला साड़ी से दबाया.इसके बाद पास पड़े लोहे के फाइल से उसके माथे पर वार किया. जिससे सुनीता खून से लथपथ हो गई और बेहोश हो गई. बाद में विशाल ने बांस के डंडे को उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई- मोनिका ठाकुर,ASP

आरोपी विशाल सिंह के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया. जिसे लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी विशाल सिंह कोरिया का निवासी है. पुलिस ने इस अपराध का खुलासा करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

ड्रग ऑफिसर बनकर पहुंचा ठग, साढ़े 7 लाख वसूल कर हुआ फरार
जनजातीय गौरव दिवस समारोह, 5 राज्यों के आदिवासी नर्तक दल पहुंचे रायपुर
धान खरीदी से पहले तस्कर हुए एक्टिव, बेमेतरा में बड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details