छपरा:बिहार के छपरा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. युवती गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. युवती से गैंगरेप में शामिल तीन अन्य युवकों की तलाश में पुलिस छापेमार कर रही है.
युवती से गैंगरेप में एक गिरफ्तार:दरअसल, भगवान बाजार थाना क्षेत्र की पीड़िता द्वारा आवेदन देकर सूचित किया गया कि चार युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवान बाजार से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है. पीड़िता के दर्ज बयान के आधार पर अनुसंधान की जा रही है.
इंस्ट्राग्राम से पीड़ित में हुई थी दोस्ती:पुलिस उपाधीक्षक सदर राजकिशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एवं पीड़िता पूर्व से परिचित थे एवं सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम के जरिए जुड़े हुए थे. यह घटना सोमवार की है.अपराधियों ने पीएन सिंह कालेज ब्रह्मपुर के पीछे इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़िता के द्वारा बुधवार को भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.