नई दिल्ली:राजधानी मेंवसंतकुंज नार्थ इलाके स्थित होटल में युवक की हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक की कार लेकर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि पैसे के लिए हुए विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक की कार, पर्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है. आरोपी की पहचान रूपनगर (पंजाब) निवासी मनदीप सिंह रणवीर (32) के रूप में हुई है.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया चार जुलाई को होटल के कमरे के बाथरूम में व्यक्ति के मृत मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस को शव बाथरूम से मिला. घटना को लेकर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को पता चला मृतक 4 जुलाई को लगभग डेढ़ बजे मनदीप सिंह के साथ कार में हाेटल आया था. इसके बाद लगभग 3 बजकर 20 मिनट पर मनदीप सिंह होटल से चला गया. बाद में होटल स्टाफ काे लाश मिली, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. आरोपी जिस कार से आया था, वह मृतक रोहित कुमार के नाम पर रजिस्ट्रर्ड मिली.