झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किराए के विवाद में महिला को घर में घुस कर गोली मारने वाला शख्स गिरफ्तार, बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है आरोपी - गोली मारने वाला शख्स गिरफ्तार

Accused arrested for shot woman in Palamu. पलामू में फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. शख्स ने मकान के किराए के विवाद में महिला को घर में घुस कर गोली मार दी थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-February-2024/jh-pal-01-gunshot-pkg-7203481_20022024130338_2002f_1708414418_274.jpg
Accused Arrested For Shot Woman

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 4:37 PM IST

पलामूःमेदिनीनगर टाउन क्षेत्र के नावाहाता में 16 फरवरी को घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है और पलामू में रहकर कारोबार करता है. उधर, गोली लगने से महिला जख्मी हो गई थी. महिला का इलाज फिलहाल मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

16 फरवरी के दिन हुई थी घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कृष्ण गोस्वामी उर्फ गोलू गोस्वामी मीनाक्षी नामक महिला के घर में किराए पर रहता था. कुछ दिनों पहले उसने मीनाक्षी का घर खाली कर दिया था. घर खाली करने के बाद दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद में 16 फरवरी को कृष्ण मीनाक्षी देवी के घर में घुसकर उसे गोली मार दी थी.

किराए के विवाद में मारी थी महिला को गोली

इस संबंध में टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि किराए के विवाद में गोली मारी गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गोली मारने के बाद आरोपी भाग गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर आरोपी कृष्ण गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी की हत्या के बाद पलामू में शिफ्ट हुआ था गोलू

जानकारी के अनुसार गोलू की शादी बिहार के सीतामढ़ी के इलाके में हुई थी. ढाई वर्ष पहले गोलू पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में गया था. जेल से बाहर निकलने के बाद गोलू पलामू के इलाके में शिफ्ट हो गया था और मनिहारी का कारोबार कर रहा था.

फायरिंग करने के बाद हथियार को पुल के नीचे फेंक दिया

इस दौरान गोलू मीनाक्षी के घर में ही किराया पर रहा करता था. गोलू ने पुलिस को बताया कि फायरिंग के बाद उसने हथियार को कोयल नदी के पुल से नीचे फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें-

पलामू में घर में घुस कर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

पलामू में फायरिंग, बाइक सवार अपराधियों ने टेलर मालिक को मारी गोली

Firing In Palamu: अपराधियों ने स्कूल संचालक को गोली मारी, रिम्स रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details