दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार - liquor vend salesman murder

liquor vend salesman murder: ग्रेटर नोएडा में शराब के ठेके के सेल्समैन की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को ये सफलता चेकिंग अभियान के दौरान मिली. आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है.

शराब के ठेके के सेल्समैन की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
शराब के ठेके के सेल्समैन की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 7:31 PM IST

शराब के ठेके के सेल्समैन की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में 31 मार्च को शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सेल्समैन की हत्या के बाद से फरार चल रहा था. बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुआ है. बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू हैबतपुर गांव में 31 मार्च की रात को आरोपी बदमाश अपने साथियों के साथ शराब के ठेके के सेल्समैन के पास शराब लेने पहुंचा. रात 2:00 बजे होने के कारण सेल्समैन ने शराब देने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने अवैध तमंचे से सेल्समैन को गोली मार दी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि शुक्रवार को बिसरख पुलिस एटीएस गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बदमाश यहां से गुजर रहा है. पुलिस ने जब संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश एटीएस गोल चक्कर से राइस चौकी की तरफ जलपुरा के पुश्ते की ओर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश मनीष के पैर में लगी है. मनीष जिला बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद के गांव अशरफपुर का रहने वाला है. घायल मनीष को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें :शराब न देने पर दबंगों ने सेल्समैन को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश मनीष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करता हैं. 31 मार्च को वह अपने साथियों के साथ फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी के लिए घूम रहे थे. इसके बाद वह रात को न्यू हैबतपुर के शराब के ठेके पर गए लेकिन सेल्समैन ने शराब देने से इनकार कर दिया. इस बात पर उन लोगों में झगड़ा हो गया.

इसके बाद उन्होंने सेल्समैन को गोली मार दी और सेल्समेन वहीं पर गिर गया. इसके बाद ये लोग वहां से फरार हो गए. घायल मनीष के साथी अतुल को पुलिस पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मनीष के पास से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें :आजादपुर मंडी के अंदर युवक को मारी गोली, घायल शख्स अस्पताल में भर्ती, जांच मे जुटी पुलिस - Youth Shot Inside Azadpur Mandi

ABOUT THE AUTHOR

...view details