सहरसा:बिहार के सहरसा में 14 वर्षीय लड़की के साथ 14 सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. घटना के बाद से सहरसा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी को धर दबोचा है. सहरसा पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. मामले में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सहरसा में सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार: प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह में अजित कुमार जो ड्राइवर था, उसकी गिरफ्तारी कर ली गयी थी. नामजद दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त अंकुश कुमार की देर शाम गिरफ्तारी की गई है. शेष एक और अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
"मुख्य आरोपी दोनों नामजद अभियुक्त अंकुश कुमार और बिट्टू कुमार हैं. गाड़ी अंकुश कुमार के मां के नाम से है. इनलोगों ने गाड़ी का साक्ष्य छुपाने का भी प्रयास किया और गाड़ी के अंदर की साफ सफाई कर दी गई थी. हमारी FSL की टीम के द्वारा जांच भी गयी है. शेष अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी भी जल्द ही सुनिश्चित करा ली जाएगी."- आलोक कुमार, एसडीपीओ
चलती कार में गैंगरेप: नाबालिग पीड़िता (14 वर्ष) सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. घटना के बाद नाबालिग लड़की ने बताया कि 14 सितंबर को वह बकरी चराकर घर लौट रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार दो लड़के उसके पास पहुंचे. लड़की को गाड़ी में बैठने के लिए कहने लगे और मना करने पर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. दोनों लड़कों के अलावा एक व्यक्ति गाड़ी चला रहा था. जब लड़की चिल्लाने लगी तो उन लोगों ने जोर-जोर से गाना बजा दिया, ताकि पीड़िता की आवाज किसी को सुनाई ना दे. सामूहिक दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने लड़की को कार से बाहर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
भी पढ़ें: