चंपावत:जिला मुख्यालय के दूरस्थ गांव में 27 अगस्त को एक महिला के साथ जंगल में दुष्कर्म करने वाला आरोपी (नेपाली मजदूर) आखिरकार चल्थी क्षेत्र से गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. आरोपी रेप की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. वह नेपाल भागने के फिराक में था.
जंगल में महिला के साथ हुआ रेप:बता दें कि 27 अगस्त को पीड़ित महिला मवेशियों को चुगाने जंगल गई थी. इसी दौरान क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रहे नेपाली मजदूर ने महिला के साथ जबरन और मुंह दबाकर रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता चंपावत कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया और फिर मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की.