जयपुर:मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पांच जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इससे बीकानेर संभाग में बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में रविवार को बारिश हो सकती है.
उसके बाद 9 तारीख तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 10 जनवरी से मौसम में फिर बदलाव आएगा. इसके असर से भरतपुर, कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग के साथ-साथ बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के 24 शहरों में शुक्रवार को रात का तापमान 10 डिग्री से कम देखने को मिला. सबसे कम न्यूनतम तापमान वनस्थली में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकतर शहरों में दिन का पारा 21 डिग्री से अधिक पहुंच गया, संगरिया में सबसे कम 17 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.