पलामूः छोटी-छोटी बहस और मामूली विवाद में लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं. हत्या की वारदात को अंजाम देने वालों में अधिकतर परिचित और करीबी लोग ही शामिल हैं. पिछले चार दिनों में पलामू में पांच हत्याएं हुई हैं जबकि 15 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो आधा दर्जन से अधिक हत्याएं और इन सबके पीछे मामूली विवाद की बात ही सामने आई है.
इसके अलावा हत्या की घटना में कम उम्र के लोग ही शामिल रहे हैं. ऐसी हत्याओं के आरोपी मृतक के करीबी ही रहे हैं. साल 2024 में जनवरी माह से लेकर मार्च तक 15 लोगों की हत्या हुई है. 2023 में पलामू में 118 लोगों की हत्या हुई थी. पुलिस अधिकतर हत्याकांड का उद्भेदन कर चुकी है. पिछले चार दिनों में हुई पांच हत्या का भी पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है और इसमें शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी हत्याओं के पीछे एक कॉमन वजह सामने आई है, जिसमें लोगों को अचानक गुस्सा आया और उन्होंने किसी की जान ले ली.
केस स्टडी 01
बुधवार 27 मार्च को पलामू में चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में पूर्व कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू बिजली कनेक्शन को लेकर अपने पड़ोसी के साथ उलझ गए. इस विवाद और आपसी झगड़े में पड़ोसी ने राजमोहन पोलू और उनके एक गार्ड की हत्या कर दी. पुलिस को हत्या के आरोपियों का नाम पता चल गया है और मामले में आगे की छानबीन कर रही है.
केस स्टडी 02
26 मार्च मंगलवार देर रात पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र की कल्याणपुर में होली में शराब पीने के दौरान दो चचेरे भाई आपस में भिड़ गए. जिसमें चचेरे भाई अजय चौधरी ने अपने कजिन मनोज चौधरी को मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.
केस स्टडी 03
रविवार 24 मार्च की सुबह पलामू में चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में जमीन विवाद में सुजीत और राजेश नामक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की लोगों से अपील-विवाद की जानकारी पुलिस से करें साझा
पलामू पुलिस ने छोटी-छोटी बात और आपसी विवाद में हो रही हत्याओं को देखते हुए आम लोगों से अपील कर रही है. पुलिस ने लोगों से छोटे-मोटे विवाद में कानून अपने हाथ में नहीं लेने का आग्रह किया है. पुलिस ने इस प्रकार के विवाद की जानकारी पुलिस के साथ साझा करने का भी आग्रह किया है, जिससे मामले में कार्रवाई हो और विवाद का निपटारा हो सके.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस घटनाओं का अनुसंधान कर रही है, पुलिस विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई बिंदुओं पर भी काम किया है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे विवाद होते हैं, जिनकी जानकारी लोग पुलिस को नहीं दे रहे हैं. हम आम लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि आपसी विवाद की जानकारी पुलिस को दें ताकि उसका समाधान किया जा सके. एसपी ने कहा कि अधिकतर घटनाओं की वजह आपसी और छोटे विवाद ही रहे हैं.
चौकीदारी परेड की होगी समीक्षा और सूचना तंत्र को किया जा रहा मजबूत
ऐसी घटनाओं को देखते हुए पलामू पुलिस ने कई बिंदुओं पर काम करना शुरू किया है. प्रत्येक सप्ताह चौकीदारी परेड की समीक्षा की जाएगी. पुलिस ग्रामीण इलाकों में अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है. हालांकि पलामू में डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर पिछले एक से डेढ़ महीने के अंदर तैनात हुए हैं.
क्या कहते हैं मनोचिकित्सक
लोग गुस्से में आपराधिक कदम उठा रहे हैं और हत्या जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में तैनात मनोचिकित्सक डॉ. सुनील कुमार का कहना है कि कम उम्र के लोगों में संयम नहीं है, वे नशा या अन्य कारणों से जल्दी गुस्सा हो रहे हैं. आज युवा खुद को सुपीरियर समझ रहे हैं और यही वजह है कि ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.
मनोचिकित्सक डॉ. सुनील कुमार कहते हैं कि ऐसे हालत में परिवार की भी बड़ी भूमिका होती है, अभिभावक अपने बच्चों और उनके व्यवहार पर ध्यान दें. परिवार को युवाओं की दिनचर्या के साथ-साथ उनके दोस्त और संगत के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए. जरूरत पड़ने पर परिवार के सदस्य युवाओं को सलाह दें. उन्होंने बताया कि आधुनिक जमाने में लोग मोबाइल पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जिस कारण उनके व्यवहार में भी बदलाव हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- बिजली कनेक्शन के विवाद में दोहरा हत्याकांड! हत्या से पहले हुआ है संघर्ष - Double murder in Palamu
इसे भी पढ़ें- होली में पहले पिलाई शराब, फिर कर दी गोली मारकर हत्या - young man shot dead in palamu
इसे भी पढ़ें- पलामू में डबल मर्डर मामला, पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, दोनो मृतकों का रहा है आपराधिक इतिहास - Double murder in Palamu