नूंह:हरियाणा के नूंह में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि जयसिंह पुर पुलिस चौकी के अधीन नूंह-होडल मॉडल मार्ग गांव चिलावली के नजदीक दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है. हादसे के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. इस दौरान हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को भीमसीका निवासी मुजाहिद नूंह की ओर से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था. होडल नूंह मार्ग गांव चिरावली के नजदीक पहुंचा इसी बीच एक मोटरसाइकिल सवार सड़क पार करने के लिए आ गया.अचानक दूसरा मोटरसाइकिल सामने आने से मुजाहिद अपनी मोटरसाइकिल पर संतुलन नहीं रख सका. जिसके चलते दोनों बाइकों की भीषण टक्कर हो गई.