राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, मजदूर की मौत, एक घायल - House Balcony Fell in Sirohi - HOUSE BALCONY FELL IN SIROHI

सिरोही में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया है.

निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर
निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 4:02 PM IST

सिरोही. जिले के रेवदर उपखंड के हड़मतिया में रविवार दोपहर को निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया. फिलहाल उसे बड़गांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर मंडार पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

एक की मौत, दूसरा घायल : मंडार एसएचओ रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि हड़मतिया निवासी मोहनलाल पुत्र केवाजी रावल के यहां मकान पर टीन शेड का कार्य चल रहा था. इस दौरान रविवार को घर का छज्जा गिर गया. हादसे में मजदूरी कर रहे वीराराम (24) पुत्र रेवाजी भील निवासी मेड़क खुर्द, रानीवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बहादूर सिंह निवासी ख़ीमत (गुजरात) घायल हो गया. उसका बड़गांव हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को मंडार पीएचसी की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें. निर्माणाधीन मकान का छज्जा ढहा, 12 से अधिक लोग घायल, नीचे दो भाइयों की लड़ाई का तमाशा देख रहे थे

तीन बच्चों का पिता था मृतक :मृतक के बड़े भाई भगाराम ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई वीराराम, हड़मतिया में मोहनलाल रावल के यहां कुएं पर मकान निर्माण के काम के लिए मजदूरी पर गया था. काम करते वक्त मकान का छज्जा गिरने से उसके भाई के सिर पर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया है.

मृतक वीराराम के पिता की मौत 10 साल पहले हुई थी. परिवार में उसकी मां, पत्नी सहित दो भाई और एक बहन है. मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें 5 साल की एक लड़की और 3 साल और 8 माह के दो लड़के हैं. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details