सिरोही. जिले के रेवदर उपखंड के हड़मतिया में रविवार दोपहर को निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया. फिलहाल उसे बड़गांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर मंडार पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
एक की मौत, दूसरा घायल : मंडार एसएचओ रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि हड़मतिया निवासी मोहनलाल पुत्र केवाजी रावल के यहां मकान पर टीन शेड का कार्य चल रहा था. इस दौरान रविवार को घर का छज्जा गिर गया. हादसे में मजदूरी कर रहे वीराराम (24) पुत्र रेवाजी भील निवासी मेड़क खुर्द, रानीवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बहादूर सिंह निवासी ख़ीमत (गुजरात) घायल हो गया. उसका बड़गांव हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को मंडार पीएचसी की मोर्चरी में रखवाया.