रायगढ़: रायगढ़ के स्टील प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के दौरान मजदूर की मौत बिलासपुर में हो गई. रायगढ़ पुलिस ने शनिवार को मीडिया से यह जानकारी साझा की है. 31 जुलाई को नहरपाली गांव के पास जिंदल स्टील प्लांट में यह हादसा हुआ. इसमें यादराम यादव नाम के कर्मचारी की मौत हो गई.
JSW प्लांट की घटना: रायगढ़ के जिस प्लांट में यह हादसा हुआ है ये प्लांट जेएसडब्ल्यू प्लांट है. यहां बुधवार को यादराम यादव ब्लास्ट फर्नेस के सेक्शन में काम कर रहा था. काम के दौरान वह कन्वेयर ब्लेट में फंस गया. इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल होने के बाद प्लांट के लोग उसे स्थानीय अस्पताल में ले गए. उसके बाद उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.