स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर झालावाड़.जिले के उन्हेल कस्बे के बिजली पॉवर हाउस के समीप शनिवार सुबह स्कूटी से चौमहला की ओर जा रही तीन छात्राओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य छात्राए गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका फिलहाल चौमहला चिकित्सालय में उपचार जारी है.
मामले की जानकारी देते हुए उन्हेल थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश शर्मा ने बताया कि उन्हेल कस्बा निवासी कक्षा 11 और 12 की छात्राएं सलोनी राठौर, सेजल राठौर व कृष्णा गोस्वामी स्कूटी से कोचिंग क्लासेस पढ़ने के लिए चौमहला की ओर जा रही थी. इस दौरान उन्हेल कस्बे के बिजली पावर हाउस के समीप चौमहला मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने छात्राओं की स्कूटी को टक्कर मार दी.
वाहन से कुचल जाने से छात्रा सलोनी राठौर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मृतक छात्रा की छोटी बहन सेजल राठौर व एक अन्य साथी छात्रा कृष्णा गोस्वामी भी गंभीर घायल हो गई. सूचना मिलते ही उन्हेल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्राओं को एंबुलेंस की मदद से चौमहला चिकित्सालय लाया गया, जहां सलोनी राठौर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो अन्य घायल छात्राओं का उपचार जारी है.
इसे भी पढ़ें :लड़के का रिश्ता कर लौट रहे लोगों की गाड़ी सामने से आ रही कार से टकराई, एक की मौत और पांच घायल
घटना की सूचना मिलते ही चौमहला चिकित्सालय के बाहर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. उधर उन्हेल थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक छात्रा के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.