उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में रफ्तार का कहर ; एसयूवी और बाइक भिड़ंत में दो भाइयों समेत तीन की मौत - Three Died in Gonda Road Accident - THREE DIED IN GONDA ROAD ACCIDENT

गोंडा में अयोध्या गोंडा राजमार्ग पर शोभापुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों और एक युवक की मौत हो गई. दुर्घटना तेज रफ्तार एसयूवी चालक की लापरवाही से हुई. Three Died in Gonda Road Accident

हादसे में दो भाइयों समेत तीन की मौत.
हादसे में दो भाइयों समेत तीन की मौत. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 2:03 PM IST

गोंडा :यूपी के गोंडा जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले में अयोध्या गोंडा राजमार्ग पर शोभापुर गांव के पास सोमवार रात कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बाइकसवार सगे भाइयों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अयोध्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.



थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला खानपुर गांव के रहने वाले अभय (20) व आदर्श (18) दोनों सगे भाई हैं. दोनों भाई सोमवार को बाइक से नवाबगंज से वापस लौट रहे थे. रास्ते में शोभापुर गांव के पास उन्हें तुलसीपुर गांव का रहने वाला सूरज सिंह (19) मिल गया. तीनों सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई एसयूवी इंडीवर कार ने उन्हें टक्कर मार दी. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अभय के चाचा अवधेश प्रताप सिंह तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कार को कब्जे में ले लिया है. अयोध्या गोंडा राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों से मदद से आरोपी कार चालक की लोकेशन तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : गोंडा: अज्ञात वाहन ने तीन को रौंदा, भाई-बहन की मौत

यह भी पढ़ें : गोंडा में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम पलटने से 25 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details