हमीरपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर 2 डंपरों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों डंपरों में आग लग गई. दो खलासी व एक ड्राइवर समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मौदहा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 सोमवार की देर रात जगन्नाथ फिलिंग स्टेशन छिरका के नजदीक 2 डंपरों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों डंपरों में आग लग गई. एक डंपर में गिट्टी भरी थी, जबकि दूसरा खाली था. हादसे में उन्नाव के हसनगंज के उलरापुर निवासी डंपर चालक कुंवर सिंह (22), सीतापुर के सिधौली के रहने वाले खलासी अनिल (25) पुत्र राजकुमार, उन्नाव के हसनगंज इलाके के नेवलगंज के रहने वाले खलासी विकास (25) पुत्र ब्रजराज गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं दूसरे डंपर का चालक सीतापुर के सिधौली का रहने वाला पंकज (28) पुत्र अंगनेलाल को भी गंभीर चोट आई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने सभी घायलों को मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया. यहां कुंवर सिंह, अनिल और विकास ने दम तोड़ दिया.
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर जाम लग गया. पुलिस ने दोनोंं वाहनों को सड़क से किनारे करवा कर मार्ग सुचारू कराया. इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में दो खलासी और एक चालक की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में भीषण हादसा; महाकुंभ से राजस्थान लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, 21 घायल