छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई इस्पात संयंत्र में तीन कर्मी बुरी तरह झुलसे, सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज जारी - हादसा

Accident in Bhilai Steel Plant भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हुआ है.इस बार तीन श्रमिक झुलसे हैं.तीनों का इलाज सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा है.Three Employees Burnt

Accident in Bhilai Steel Plant
भिलाई इस्पात संयंत्र में तीन कर्मी झुलसे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 9:03 PM IST

भिलाई :भिलाई स्टील प्लांट में फिर से बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार को एमएसडीएस 2 के दो नियमित कर्मचारी और एक ठेका मजदूर इलेक्ट्रिकल फ्लैश की चपेट में आ गए. जिन्हें मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया.इसके बाद तीनों कर्मियों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में शिफ्ट किया गया. जहां डॉक्टरों की टीम तीनों का इलाज कर रही है.बताया जा रहा है तीनों कर्मी 8 से 16 फीसदी ही झुलसे हैं. ठेका मजदूर के चेहरे पर जख्म हैं.वहीं नियमित कर्मचारियों के हाथ के पास जख्म हैं.

कैसे हुआ हादसा ? :बताया जा रहा है कि नियमित कर्मचारी हीरालाल-मास्टर ऑपरेटर, विकास कुमार-ओसीटी और ठेका मजदूर केशव (एसडब्ल्यू) एसएमएस-2 के सब स्टेशन 28-आई में मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. इसी समय इलेक्ट्रिक फ्लैश होने से तीनों जल गए.जिसमें हाथ और चेहरा झुलस गया. घटना सुबह 10 बजकर 35 मिनट की बताई जा रही है. घटना के बाद तत्काल तीनों को मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेज दिया गया .

बर्न यूनिट में चल रहा इलाज :तीनों ही घायलों का बर्न यूनिट में इलाज हो रहा है. बीएसपी के ट्रेड यूनियन नेताओं के मुताबिक सब स्टेशन से पॉवर सप्लाई रोकने के बाद मेंटेनेंस का काम किया जाना था. कहीं कुछ चूक हुई है, जिसकी वजह से इस तरह की घटना हुई. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल हादसे के बाद बीएसपी में हड़कंप मचा हुआ है. सुरक्षित कामकाज को लेकर पूरे प्लांट में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बावजूद इस तरह की घटनाओं ने कई सवाल उठाए हैं. इस घटना में तीनों ही श्रमिक मामूली रूप से झुलसे हैं.नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है. हॉस्पिटल प्रबंधन के मुताबिक तीनों को तीन से चार दिनों के अंदर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 6, 2024, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details