छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ठेका मजदूर की मौत - ACCIDENT IN BHILAI STEEL PLANT

भिलाई स्टील प्लांट में स्टॉपर टूटने से हुए हादसे में ठेका मजदूर की मौत हुई है.

ACCIDENT IN BHILAI STEEL PLANT
बीएसपी में ठेका मजदूर की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 11:57 AM IST

दुर्ग भिलाई:बीएसपी यानी भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे में ठेका मजदूर की मौत हो गई है. मजदूर के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है. मजदूर के शव को भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मर्च्यूरी में रखा जाएगा.

स्टील मेल्टिंग शॉप में हुआ हादसा : भिलाई स्टील प्लांट में लंबे समय बाद एक बड़ा हादसा हुआ है. स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में सुबह 10 बजे यह हादसा हुआ. ठेका मजदूर बसंत कुमार कुर्रे चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

बीएसपी में हादसा कैसे हुआ : बताया जा रहा है कि एसएमएस-3 के क्रेन नंबर 31 ने क्रेन नंबर 29 नंबर को ठोकर मारा, जिससे स्टॉपर टूट गया. स्टॉपर टूटने के बाद नीचे खड़े मजदूर बसंत के ऊपर गिर गया. इसका वजन करीब 150 किलो का बताया जा रहा है. इसके नीचे दबने से मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया. शरीर की हड्डियां तक टूट चुकी हैं.

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस : भिलाई स्टील प्लांट में हुए इस हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर उच्चाधिकारी पहुंच चुके हैं. पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच रही है. पुलिस और प्लांट के अधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं.

हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, जहरीले गैस का रिसाव जारी
प्रतिबंधित गुटखा फैक्ट्री का मामला, फरार मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कुंड, जानिए कैसे और कहां हैं इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details