बूंदी.जिले के लाखेरी में मेगा हाइवे पर संतरे से भरे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक उछलकर काफी दूर जा गिरे, जबकि बाइक ट्रक के नीचे फंस कर एक किमी तक घिसटती रही. गम्भीर रूप से घायल एक बाइक सवार ने कोटा ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा युवक भी गंभीर घायल बताया जा रहा है. दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है.
लाखेरी थाने के हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार ने बताया कि कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर देवपुरा के करीब सोमवार दोपहर बाद यह हादसा हुआ. संतरे से भरा ट्रक कोटा से सवाईमाधोपुर की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार कोटा की तरफ जा रहे थे. इसी बीच बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क से काफी दूर जा गिरे. बाद में दोनों घायलों को लाखेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत गम्भीर होने पर उन्हें कोटा रैफर किया था, जहां एक घायल की रास्ते में मौत हो गई. दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी शिनाख्तगी में जुटी है.