बीकानेर : जिले में मंगलवार को एसीबी की स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में परीक्षा से संबंधित कामकाज को लेकर 7 लाख रुपए जब्त किए हैं. हालांकि, यह राशि किसे दी जानी थी, इसे लेकर अभी जांच जारी है.
बीकानेर एसीबी की स्पेशल यूनिट के एडिशनल एसपी आशीष कुमार ने बताया कि अजमेर की माइक्रो कंपनी, जो विश्वविद्यालय में परीक्षा से जुड़े कामकाज के टेंडर लेती है, उसके प्रतिनिधि मनोज कुमार से 7 लाख रुपए विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में जब्त किए गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित मनोज कुमार ने पूछताछ में कहा कि यह राशि किसी कर्मचारी को देने के लिए लाई गई थी. फिलहाल एसीबी इस मामले की जांच कर रही है.