छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीईओ टीआर साहू के घरों पर ACB का छापा, बिलासपुर और कवर्धा में एक साथ कार्रवाई - ACB raid on DEO

ACB raid on DEO छत्तीसगढ़ में जिलाशिक्षाधिकारी टीआर साहू के बिलासपुर और कबीरधाम स्थित आवास पर एसीबी ने दबिश दी है. कवर्धा में एसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने टीआर साहू के घर पर छापामारी की.DEO TR Sahu house in kawardha

DEO TR Sahu house in kawardha
डीईओ टीआर साहू के घरों पर ACB का छापा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 12:48 PM IST

कवर्धा: बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कवर्धा श्याम नगर स्थित आवास में एसीबी की टीम ने रेड मारी है.सुबह करीब छह बजे के आसपास एसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने टीआर साहू के घर का दरवाजा खटखटाया. कार्रवाई में डीएसपी अजितेश सिंह समेत पांच सदस्यीय टीम सुबह से ही अफसर के घर में रेड मारकर परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं.इस दौरान मकान की छानबीन की गई.

बिलासपुर और कवर्धा में एक साथ कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

कौन हैं टीआर साहू ?:टीआर साहू बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. ACB की टीम को शिकायत मिली थी कि अधिकारी के पास आय से अधिक की संपत्ति है. अधिकारियों ने मामले के जांच के बाद शनिवार को बिना पुलिस मदद के बिलासपुर स्थित नूतन नगर कॉलोनी और कवर्धा के श्याम नगर कालोनी स्थित निज निवास समेत कई जगहों पर एक साथ छापामारी की है. जिस वक्त एसीबी की टीम कार्रवाई करने पहुंची तब अधिकारी अपने निवास में सो रहे थे. अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और फिर अपनी कार्रवाई शुरु की.

सुबह छह बजे पहुंची एसीबी की टीम (ETV Bharat Chhattisgarh)


कवर्धा के निवासी हैं टीआर साहू :टीआर साहू कवर्धा के रहने वाले हैं.उनका परिवार कवर्धा के श्याम नगर कॉलोनी स्थित मकान में रहता था. जब एसीबी की टीम कारवाई करने पहुंची तब उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला. हैरानी की बात ये है कि कारवाई करने पहुंची टीम ने किसी जगह भी पुलिस की मदद नहीं ली. बल्कि एक ही वाहन से छापामारी वाली जगह पर पहुंचकर अपना काम शुरु कर दिया.

कवर्धा स्थित टीआर साहू का घर (ETV Bharat Chhattisgarh)


अफसरों ने मीडिया से बनाई दूरी : रेड केमामले में जब एसीबी अधिकारियों से मीडिया ने बातचीत करना चाहा तो अधिकारियों ने मीडिया के सामने कुछ भी फिलहाल कहने से मना कर दिया है. पिछले छह घंटे से एसीबी की टीम टीआर साहू के घर पर डटी हुई है.

धमतरी तहसील ऑफिस में ACB की रेड, रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा - ACB Raid In Dhamtari Tehsil Office
रिश्वतखोर पटवारी का पैसे लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने लिया एक्शन - kabirdham News
दहेज प्रताड़ना की FIR लिखने रायपुर महिला थाने की इंस्पेक्टर ने मांगे रुपये, ACB ने पकड़ा - Raipur Mahila Thana In charge
Last Updated : Aug 3, 2024, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details