कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला जनपद पंचायत के एकाउंटेंट नरेंद्र राउतकर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. एकाउंटेंट पर आरोप है कि उसने ग्राम पंचायत जामपानी की महिला सरपंच से आंगनबाड़ी भवन निर्माण का बिल पास कराने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की. सरपंच ने ये बात अपने पति को बताई. सरपंच पति मोती राम बैगा ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में बाबू के खिलाफ शिकायत कर दी.
सुबह 4 बजे तक कवर्धा में ACB की रेड, बोड़ला जनपद पंचायत के एकाउंटेंट और सीईओ को साथ ले गई टीम - Bribery in Kawardha - BRIBERY IN KAWARDHA
ACB Raid in Kawardha, Kawardha Bodla Janpad कवर्धा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगने वाले एकाउंटेंट और सीईओ पर ACB ने कार्रवाई की. लगभग 12 घंटे तक छानबीन के बाद टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ रायपुर लेकर गई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 13, 2024, 10:44 AM IST
रिश्वतखोरी में धरे गए बोड़ला का एकाउंटेंट और सीईओ:सरपंच पति की शिकायत पर बोड़ला जनपद पंचायत के एकाउंटेंट को रंगे हाथों पकड़ने एसीबी ने जाल बिछाया. सरपंच पति को कैमिकल युक्त नोट को रिश्वत के रूप में दे दिया. जैसे ही बाबू ने नोट लिया, टीम ने लेखापाल को दबोच लिया. इस रिश्वतखोरी में जनपद सीईओ भी जांच के दायरे में आ गए. टीम ने सीईओ के बंगले और उसके ऑफिस की भी जांच की.
बोड़ला में एसीबी ने 12 घंटे तक की कार्रवाई: जनपद पंचायत बोड़ला में एसीबी टीम की कारवाई गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक चलती रही. 12 घंटे की कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बोड़ला जनपद पंचायत के लेखापाल नरेंद्र राउतकर और सीईओ मनीष भारती को अपने साथ रायपुर ले गई. पूरी कार्रवाई में एसीबी ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी.