बहरोड़:पूर्व विधायक बलजीत यादव के सहित 8 अधिकारियों के खिलाफ एसीबी ने जयपुर में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. उन पर बच्चों की खेल सामग्री में भ्रष्टाचार का आरोप है.
कांग्रेस नेता ने की थी शिकायत: एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के खिलाफ बच्चों की खेल सामग्री में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस नेता संजय यादव ने 2023 में शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस नेता यादव ने शिकायत में बताया था कि बलजीत यादव ने अपने कार्यकाल में अपने कोटे से सरकारी स्कूल के बच्चों की खेल किट में भ्रष्टाचार किया था. एसीबी ने प्रारंभिक जांच करवाई. शिकायत सही पाए जाने पर जयपुर में एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया.