अलवर :जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को अलवर के अंबेडकर नगर में जलदाय विभाग के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को ठेकेदार से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. एक्सईएन रिश्वत की राशि के एक लाख पहले ही ले चुका था. एक्सईएन ने रिश्वत की ये राशि ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में मांगी थी. एसीबी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सिटी फोर्थ इंचार्ज बलराम सिंह ने बताया कि परिवादी ठेकेदार विजय कुमार का करीब 22 लाख रुपए के बिलों का भुगतान बाकी था.
एक्सईएन त्यागी बिल पास करने की एवज में 3 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था. परिवादी ने गत 14 सितंबर को इसकी शिकायत एसीबी में दी, जिसका सत्यापन कराया गया. सत्यापन में रिश्वत की राशि ढाई लाख रुपए में से एक लाख रुपए पहले ही लेना स्वीकार किया. परिवादी ठेकेदार विजय कुमार ने रिश्वत की शेष राशि डेढ़ लाख रुपए लेने के लिए सोमवार को अंबेडकर नगर बस स्टैंड के पास बुलाया. एक्सईएन त्यागी वहां पहुंचा और ठेकेदार की गाड़ी से बैठ कर रिश्वत की शेष राशि डेढ़ लाख रुपए लेने लगा.