राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी में एसीबी ने CGST के इंस्पेक्टर और संविदाकर्मी को रिश्वत राशि के साथ दबोचा - ACB Big Action - ACB BIG ACTION

CGST Inspector Arrested In Bhiwadi, भिवाड़ी में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने 1 लाख, 40 हजार की रिश्वत राशि के साथ सीजीएसटी इंस्पेक्टर और संविदाकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

CGST Inspector Arrested In Bhiwadi
सीजीएसटी का इंस्पेक्टर गिरफ्तार (ETV BHARAT Khairthal)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 8:28 PM IST

खैरथल : भिवाड़ी में एसीबी की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने एक लाख चालीस हजार की रिश्वत राशि के साथ सीजीएसटी इंस्पेक्टर और संविदाकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एडिशनल एसपी परमेश्वर लाल ने बताया कि आरोपी ने एक फर्म का लाइसेंस रद्द नहीं करने की एवज में 1 लाख, 40 हजार की रिश्वत मांगी थी. इस पर मामले का सत्यापन होने के बाद एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और मौके से दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी देवेंद्र सिंह और संविदाकर्मी भावसिंह सीजीएसटी के सेक्शन डी में कार्यरत हैं. वहीं, CGST के बाइपास स्थित कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई चल रही है.

एडिशनल एसपी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दी की थी, जिसमें उसने बताया कि सीजीएसटी के इंस्पेक्टर उससे फर्म का लाइसेंस रद्द न करने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं. इस पर एसीबी ने मामले का सत्यापन होने के बाद सोमवार की शाम को एक लाख, चालीस हजार की रिश्वत राशि के साथ आरोपी देवेंद्र सिंह और संविदाकर्मी भावसिंह को रंगे हाथ ट्रैप किया. दोनों आरोपी सीजीएसएटी के सेक्शन डी में कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें -विभाग की महिला सीएचओ से मांग रहे थे रिश्वत, BCMO और CHO रंगे हाथ गिरफ्तार - ACB Action in Dausa

वहीं, पकड़े गए दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसीबी की कार्रवाई के बाद सीजीएसटी कार्यालय में हड़कंप मच गया. अचानक से एसीबी की कार्रवाई से कर्मचारी सकते में आ गए. साथ ही एसीबी की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details