ETV Bharat / state

डीजीपी ने नववर्ष पर दी शुभकामनाएं, कहा- अपराधों की रोकथाम के लिए लगन से पुलिसकर्मी अपना फर्ज निभाएं - DGP RAJASTHAN UTKAL RANJAN SAHU

राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने पुलिस कर्मियों और प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी है.

DGP Rajasthan Utkal Ranjan Sahu
राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 1:47 PM IST

जयपुर: राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने पुलिस कर्मियों और प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. डीजीपी यूआर साहू ने अपने शुभकामना संदेश में सभी पुलिसकर्मियों से नए साल में जन सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिए प्रखरता, पूर्ण निष्ठा, लगन और ततपरता से अपना फर्ज निभाते हुए जनता की सेवा का संकल्प लेने का आव्हान किया. पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह मनाया जाएगा.

डीजीपी यूआर साहू ने अपने एक संदेश में कहा कि नववर्ष 2025 के अवसर पर राजस्थान पुलिस के जवानों, अधिकारियों और उनके परिजनों सहित सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ. हमारी प्रकृति और परम्परा यही रही है कि जीवन में जब भी कुछ नया घटित होता है तो हम अपने योगदान से आने वाले कल को पहले से बेहतर बनाने के लिए सदैव बढ़-चढ़कर प्रयास करते हैं.

पढ़ें:नए कानून लागू करवाने में राजस्थान पुलिस सक्षम और तैयार, चौकियों से लेकर पुलिस मुख्यालय तक हुई ट्रेनिंग- डीजीपी

उन्होंने कहा कि नए साल का आगमन हमारे लिए अधिक सजगता और प्रतिबद्धता के साथ देश, प्रदेश और समाज की सेवा के लिए, खुद को समर्पित करने का ऐसा ही सुअवसर है. नए साल में हम सभी इसी भावना के साथ जनसुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिए पूर्ण निष्ठा और लगन से अपना फर्ज निभाते हुए जनता की सेवा का संकल्प लें. डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान करते हुए कहा कि नए साल में राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देश और हमारे कर्तव्यों के प्रति सजकता से कार्य करें. जन सुरक्षा और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करें. उम्मीद करते हैं कि नववर्ष में सफलता प्रदान करेगा.

कल होगा नववर्ष मिलन समारोह: अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था विशाल बंसल के मुताबिक 2 जनवरी गुरुवार सुबह पुलिस मुख्यालय के मुख्य पोर्च के सामने स्थित लॉन पर नव वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारी- कर्मचारी समेत पुलिस मुख्यालय से बाहर जयपुर शहर में कार्यरत सभी भारतीय पुलिस सेवा और राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल होंगे.

जयपुर: राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने पुलिस कर्मियों और प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. डीजीपी यूआर साहू ने अपने शुभकामना संदेश में सभी पुलिसकर्मियों से नए साल में जन सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिए प्रखरता, पूर्ण निष्ठा, लगन और ततपरता से अपना फर्ज निभाते हुए जनता की सेवा का संकल्प लेने का आव्हान किया. पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह मनाया जाएगा.

डीजीपी यूआर साहू ने अपने एक संदेश में कहा कि नववर्ष 2025 के अवसर पर राजस्थान पुलिस के जवानों, अधिकारियों और उनके परिजनों सहित सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ. हमारी प्रकृति और परम्परा यही रही है कि जीवन में जब भी कुछ नया घटित होता है तो हम अपने योगदान से आने वाले कल को पहले से बेहतर बनाने के लिए सदैव बढ़-चढ़कर प्रयास करते हैं.

पढ़ें:नए कानून लागू करवाने में राजस्थान पुलिस सक्षम और तैयार, चौकियों से लेकर पुलिस मुख्यालय तक हुई ट्रेनिंग- डीजीपी

उन्होंने कहा कि नए साल का आगमन हमारे लिए अधिक सजगता और प्रतिबद्धता के साथ देश, प्रदेश और समाज की सेवा के लिए, खुद को समर्पित करने का ऐसा ही सुअवसर है. नए साल में हम सभी इसी भावना के साथ जनसुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिए पूर्ण निष्ठा और लगन से अपना फर्ज निभाते हुए जनता की सेवा का संकल्प लें. डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान करते हुए कहा कि नए साल में राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देश और हमारे कर्तव्यों के प्रति सजकता से कार्य करें. जन सुरक्षा और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करें. उम्मीद करते हैं कि नववर्ष में सफलता प्रदान करेगा.

कल होगा नववर्ष मिलन समारोह: अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था विशाल बंसल के मुताबिक 2 जनवरी गुरुवार सुबह पुलिस मुख्यालय के मुख्य पोर्च के सामने स्थित लॉन पर नव वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारी- कर्मचारी समेत पुलिस मुख्यालय से बाहर जयपुर शहर में कार्यरत सभी भारतीय पुलिस सेवा और राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.