कुचामनसिटी: डीडवाना जिला मुख्यालय पर बुधवार को परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई. इसके तहत पहले दिन बुधवार को पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से शहर में वाहन रैली निकाली गई. इस रैली को जिला कलक्टर पुखराज सैन और एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली में शामिल पुलिस के जवान और मोटरसाइकिल चालक हाथ में तख्तियां लिए चल रहे थे. तखितयों पर हेलमेट लगाने, गाड़ी की गति कम रखने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल नहीं चलाने के संदेश लिखे हुए थे. इस अवसर पर जिला कलक्टर ने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई.
जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया बिश्नोई ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जागरूकता के लिए अलग अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना इस आयोजन का उद्देश्य है.
जिला कलक्टर पुखराज सैन और एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही खुद का और दूसरों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 10 हजार लोग मर जाते हैं. जीवन अनमोल है और उसे बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन करके ही जागरूकता लाई जा सकती है.