राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB Action - ACB ACTION

ACB Arrested WCD officer : महिला एवं बाल विकास विभाग के एएओ को एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर चयन करवाने की एवज में पैसे मांगे थे.

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 2:07 PM IST

सवाई माधोपुर : एसीबी ने बुधवार को जिला मुख्यालय के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (AAO) के पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर चयन को लेकर परिवादी अली हुसैन से रिश्वत की मांग की थी. एएसपी के मुताबिक पुराने शहर के बिसायती मोहल्ला निवासी अली हुसैन ने एसीबी को शिकायत की थी कि आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर उसकी बहन फरहानाज के चयन को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग में अतिरिक्त प्रशासनिक पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार की ओर से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई और 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ.

इसे भी पढ़ें.धौलपुर में परिवहन विभाग के बाबू व दलाल रिश्वत लेते पकड़े, तीसरा आरोपी बाबू फरार

परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत करने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 25, 2024, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details