चतराःजिले के हंटरगंज में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. शिक्षा विभाग के हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) सच्चिदानंद सिंह को आठ हजार रुपए घूस लेते एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
सहायक शिक्षिका से आठ हजार रुपए रिश्वत लेते धराया बीआरपी
बीआरपी सच्चिदानंद सिंह नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से घूस ले रहा था. हजारीबाग एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर बीआरपी सच्चिदानंद को गिरफ्तार कर लिया. हंटरगंज प्रखंड से बीआरपी की गिरफ्तारी हुई.एसीबी की टीम बीआरपी को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई है. जहां बीआरपी से पूछताछ की जा रही है.
स्कूल की जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार बीईईओ के निर्देश पर बीआरपी ने पिछले दिनों नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की जांच की थी. जांच रिपोर्ट को मैनेज करने के नाम पर बीआरपी ने सहायक शिक्षिका से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत सहायक शिक्षिका ने एसीबी से की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया था. जिसमें मामला सही पाया गया था. इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर घूसखोर बीआरपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.