नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 22 मार्च को होने जा रहा है. इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सेंट्रल पैनल के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें अध्यक्ष पद पर उमेश चंद्र अजमीरा (शोधार्थी, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज), उपाध्यक्ष के लिए दीपिका शर्मा (शोधार्थी, स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज), सचिव पद पर अर्जुन आनंद (शोधार्थी, स्पेशल सेंटर फॉर नॉर्थ ईस्ट स्टडीज) और संयुक्त सचिव पद पर गोविन्द डांगी (शोधार्थी, स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज) चुनाव लड़ेंगे.
एक दिन पहले ही नामांकन के बाद एबीवीपी ने अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. संभावित उम्मीदवारों में से एबीवीपी की तरफ से इस बार अर्जुन आनंद, उमेशचंद्र अजमीरा, गोविंद डांगी, मंजुल पवार, काव्या पाल, मेधा सिंह, दीपिका शर्मा, उन्नति पंजीकर, ए. एस. स्टालिन, कनिष्क गौर, अभिषेक सिंह, आकाश कुमार रवानी मैदान में थे. जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए 17 मार्च तक सभी कैंडिडेट अपने साथियों के साथ जेएनयू के सभी स्कूलों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे. 20 मार्च तक यह प्रचार-प्रसार जारी रहेगा. 20 मार्च की शाम को प्रेसिडेंशियल डिबेट की जायेगी.
एबीवीपी के कार्यकर्ता अलग-अलग समूहों में हॉस्टल टू हॉस्टल, क्लास टू क्लास कैंपेन के द्वारा प्रत्येक छात्र तक पहुंच रहे हैं. साथ ही विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित में किए गए पिछले 5 साल के सकारात्मक कार्यों से उन्हें अवगत करा रहे हैं. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के अलावा 42 काउंसलर के लिए चुनाव होने हैं. इन 42 काउंसलरों का चुनाव 16 स्कूलों और एक स्पेशल कंबाइंड सेंटर में संपन्न होंगे.